Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Celerio Discount Up To Rs 52000 in September 2024

माइलेज में इसके सामने नहीं टिकतीं ऑल्टो, स्विफ्ट, वैगनआर; अभी मिल रहा 52000 का डिस्काउंट; कीमत 5.37 लाख

  • मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी सितंबर में अपनी और देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार सेलेरियो पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी सितंबर में अपनी और देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार सेलेरियो पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने सेलेरियो के मैनुअल ट्रांसमिशन पर 30 हजार का कैश डिस्काउंट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 35 हजार का कैश डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, किसी भी वैरिएंट पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके साथ, ग्राहकों को 2000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी मिलेगा। इस तरह ग्राहकों को इस कार पर मैक्सिमम 52 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा।

सेलेरियो CNG से इसका माइलेज 35.60Km तक है। जबकि स्विफ्ट CNG का माइलेज 30.9Km, वैगनआर CNG का माइलेज 34.05Km और ऑल्टो K10 CNG का माइलेज 33.85Km है। यानी सेलेरियो का माइलेज सबसे ज्यादा है। बता दें कि सेलेरियो की अगस्त में 3,181 यूनिट बिकीं। पिछले 3 महीने में ये सेलेरियो की सबसे अच्छी सेल्स भी रही। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:चल गया टाटा कर्व EV का जादू... सिर्फ 9 दिन के अंदर ही इतने लोगों के घर पहुंच गई

सेलेरियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सेलेरियो में नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलता है। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर ङी दिया है। इसमें कुछ एलिमेंट सेलेरियो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं। पीछे की तरफ बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट मिलता है।

सेलेरियो में स्पेस को बढ़ाया गया है। कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:आखिर कितनी हो सकती है स्विफ्ट CNG की कीमत? यहां देखें वैरिएंट वाइज लिस्ट

कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल पैसेंजर सेफ्टी जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है। इसे कुल 6 कलर्स जैसे सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू में खरीद सकते हैं।

सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68 Km और एक किलो CNG में 35.60 Km का माइलेज देती है। सेलेरियो में 32 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें