Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Brezza customer Get Discount up to 42000 check offer details

मारुति ने ब्रेजा SUV पर भी बढ़ाई डिस्काउंट की रकम, अब इसे खरीदने को टूटेगी लोगों की भीड़; मौका जाने से पहले उठा लें

अब मारुति सुजुकी ने ब्रेजा SUV पर भी डिस्काउंट की रकम बढ़ा दी है। अब इसे खरीदने को लोगों की भीड़ टूटेगी। हालांकि, 31 जुलाई 2024 को इस डिस्काउंट ऑफर का आखिरी दिन होगा।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 21 July 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जुलाई 2024 के माह में अपनी कई कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में कंपनी ने अपनी मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी ब्रेजा को भी शामिल किया है। खास बात यह है कि मारुति ने जुलाई 2024 महीने की शुरुआत कम डिस्काउंट के साथ शुरू की थी, जिसे अब मारुति सुजुकी ने बढ़ा दिया है। 16 जुलाई 2024 से मारुति ने नई छूट की घोषणा की है। अगर आप मारुति ब्रेजा खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो फटाफट बुक कर लीजिए। जी हां, क्योंकि अभी बुक करने पर आपके 42,000 रुपये तक बच सकते हैं, तो आइए जरा विस्तार से इस ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा पंच पर पहली बार आया इतना बड़ा डिस्काउंट, अभी अल्ट्रोज भी सस्ते में मिल रही
जुलाई 2024 में मारुति सुजुकी ब्रेजा पर डिस्काउंट 
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंट(जुलाई 1-15)डिस्काउंट (जुलाई 16-31)नोट
ब्रेजा पेट्रोल-ऑटोमैटिक (अर्बन एडिशन-LXI)
कैश डिस्काउंट-Rs. 27,000-
एक्सचेंज बोनस-Rs. 15,000-
टोटल-Rs. 42,000अधिकतम डिस्काउंट
ब्रेजा पेट्रोल-ऑटोमैटिक (अर्बन एडिशन-VXI)
कैश डिस्काउंट-Rs. 15,000-
एक्सचेंज बोनस-Rs. 15,000-
टोटल-Rs. 30,000अधिकतम डिस्काउंट
ब्रेजा पेट्रोल-ऑटोमैटिक (ZXI / ZXI+)
कैश डिस्काउंटRs. 10,000Rs. 10,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000Rs. 15,000-
टोटलRs. 25,000Rs. 25,000अधिकतम डिस्काउंट
ब्रेजा पेट्रोल-मैनुअल (ZXI / ZXI+)
कैश डिस्काउंटRs. 10,000Rs. 10,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000Rs. 15,000-
टोटलRs. 25,000Rs. 25,000अधिकतम डिस्काउंट
ब्रेजा पेट्रोल-ऑटोमैटिक (VXI)
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000Rs. 15,000-
टोटलRs. 15,000Rs. 15,000अधिकतम डिस्काउंट
ब्रेजा पेट्रोल-मैनुअल (LXI / VXI)
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000Rs. 15,000-
टोटलRs. 15,000Rs. 15,000अधिकतम डिस्काउंट

कंपनी ब्रेजा पर 42,000 का अधिकतम डिस्काउंट 

ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि कंपनी का नया ऑफर 16 जुलाई से शुरू हो गया है, जो 31 जुलाई 2024 तक चलेगा। इस टाइम पीरियड में ग्राहक मारुति ब्रेजा के अलग-अलग वैरिएंट पर हजारों की बचत कर सकते हैं। चार्ट से पता चलता है कि कंपनी ब्रेजा पर 42,000 रुपये का अधिकतम डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

कई कंपनियों ने शुरू किया डिस्काउंट

महिंद्रा 3XO के हालिया लॉन्च के बाद मारुति और टाटा जैसे कार निर्माताओं ने ब्रेजा और नेक्सन पर ऑफर देना शुरू कर दिया। टाटा नेक्सन पर 1.0 लाख रुपये तक का छूट दे रही है। वहीं, अब मारुति ने भी छूट देना शुरू कर दिया है। इन छूटों से कंपनियों को मार्केट में अपनी मांग बनाए रखने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! मारुति जिम्नी पर बढ़ गया कैश डिस्काउंट, अभी लेने पर लगभग ₹3 लाख बचेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें