Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch ICE Gets Limited Period Discounts offer For First Time, check details

टाटा ने पहली बार पंच SUV पर दिया इतना बड़ा डिस्काउंट, नई अल्ट्रोज भी सस्ते में मिल रही; लेकिन सिर्फ इतने दिन मिलेगी छूट

टाटा मोटर्स पहली बार पंच SUV पर कोई बड़ा डिस्काउंट देने जा रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में नई अल्ट्रोज भी सस्ते में मिल जाएगी। हालांकि, ये शानदार ऑफर ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Thu, 18 July 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

टाटा पंच (Tata Punch) ने हाल ही में हर सेगमेंट की कारों में बेस्ट सेलिंग व्हीकल बनकर इतिहास रच दिया है। इस छोटी कार ने सबको चौंका दिया है और लोगों की नंबर-1 पसंदीदा कार बन गई है। अब, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी लोकप्रिय कार टाटा पंच पर लिमिटेड-पीरियड डिस्काउंट (Limited-Period Discount) देने का फैसला लिया है। यह पहली बार होगा जब कंपनी ने पंच पर इतना बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा पंच की बादशाहत पर खतरा! हुंडई ला रही इस धांसू SUV का नाइट एडिशन

टाटा पंच ICE पर डिस्काउंट

टाटा पंच ICE (Tata Punch ICE) ने लॉन्च होने के बाद से ही बाजार में धूम मचा रखी है। इसकी बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है। इस वजह से इस कार पर कभी भी कोई डिस्काउंट नहीं देना पड़ा। हालांकि, अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पंच (Punch) ICE पर लिमिटेड-पीरियड डिस्काउंट का ऐलान किया है।

पंच पर 15,000 का डिस्काउंट

डीलरशिप को भेजे गए एक नोटिफिकेशन में कंपनी ने यह जानकारी दी है कि यह ऑफर 18 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें पंच (प्योर ट्रिम को छोड़कर) के सभी वर्जन पर 15,000 का डिस्काउंट मिलेगा, चाहे वह पेट्रोल या CNG वर्जन हो।

टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) पर भी मिल रही छूट

टाटा पंच (Tata Punch) के साथ-साथ टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) पर भी 18 जुलाई से 31 जुलाई तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी ने इस ऑफर को "Intervention Schemes" नाम दिया है और इसमें Altroz के XE, XE+, XM, XM S, XM+, XM+ S, XMA+ और XMA+ S trim levels पर 10,000 का डिस्काउंट मिलेगा।

हाल ही में अल्ट्रोज (Altroz) की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। जून 2024 की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो, अल्ट्रोज (Altroz) की बिक्री में पिछले साल की तुलना में लगभग आधी कमी आई है, लेकिन इसमें महीने-दर-महीने 87.65% की बढ़ोतरी हुई है। जून 2024 में Punch भारत की बेस्ट-सेलिंग कार रही।

कंपनी की योजना

टाटा मोटर्स (Tata Motors) का मानना है कि यह लिमिटेड-पीरियड डिस्काउंट पंच और अल्ट्रोज (Altroz) की बिक्री को और भी बढ़ावा देगा। कंपनी अपनी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी करने के लिए नए - नए ऑफर और स्कीम लाती रहती है। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है, जो इन दोनों कारों को खरीदना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:₹21,000 में फटाफट बुक करें टाटा की कर्व ईवी, डीलरशिप पर शुरू हो गई बुकिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें