Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Baleno Best Selling Premium Hatchback In June 2024

लोग टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई i20 की बातें करते रहे... इधर मारुति की ये कार चुपके से बन गई नंबर-1

  • भारतीय बाजार के ऑटो बाजार सेगमेंट में कई कारों का दबदबा है। कई ऐसे मेॉडल है जो अपने-अपने सेगमेंट में नंबर-1 कार है। इनमें कई कार ऐसी भी है जो अपने सेगमेंट के साथ कई मौके पर देश की भी नंबर-1 कार बनकर सामने आई हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 09:11 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय बाजार के ऑटो बाजार सेगमेंट में कई कारों का दबदबा है। कई ऐसे मेॉडल है जो अपने-अपने सेगमेंट में नंबर-1 कार है। इनमें कई कार ऐसी भी है जो अपने सेगमेंट के साथ कई मौके पर देश की भी नंबर-1 कार बनकर सामने आई हैं। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की बलेनो भी शामिल है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो का एकतरफा दबदबा है। पिछले महीने यानी जून 2024 में भी ग्राहकों ने इस कार पर जमकर प्यार लुटाया। इसकी 14,895 यूनिट बिकीं। टॉप-10 कारों की लिस्ट में बलेनो पांचवें नंबर पर रही।

मारुति बलेनो टॉप-10 कारों में एकमात्र प्रीमियम हैचबैक है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई i20, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा जैसे मॉडल से होता है। हालांकि, सेल्स के मामले में ये सभी मॉडल बलेनो से काफी पीछे हैं। बेलनो की डिमांड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले 6 महीने के दौरान इसकी 94,521 यूनिट बिक चुकी हैं। यानी हर महीने इसकी औसतन 15,754 यूनिट बिक रही हैं।

टॉप-10 कार सेल्स जून 2024
टाटा पंच18,238
मारुति सुजुकी स्विफ्ट16,422
हुंडई क्रेटा16,293
मारुति सुजुकी अर्टिगा15,902
मारुति सुजुकी बलेनो14,895
मारुति सुजुकी वैगनआर13,790
मारुति सुजुकी डिजायर13,421
मारुति सुजुकी ब्रेजा13,172
महिंद्रा स्कॉर्पियो12,307
टाटा नेक्सन12,066

बलेनो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बलेनो में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया। ये 83bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर जनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। बलेनो CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:एक ही महीने में खत्म हुई नई मारुति स्विफ्ट का दबदबा, ये SUV फिर बनी नंबर-1

बलेनो का लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm है। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। कार में HUD फीचर भी इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा। म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम मिलेगा।

ये भी पढ़ें:हैचबैक पर भारी पड़ रहीं ये 5 SUVs, जून में लोगों ने इन्हें दबादकर खरीदा

बलेनो में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ही वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल समेत कई और भी सेगमेंट फर्स्ट खूबियां देखने को मिलती हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें