₹8.69 लाख की इस 7-सीटर का पूरा देश दीवाना, पीछे छूटे स्कॉर्पियो, बोलोरो, इनोवा; बिक्री में बन गई नंबर-1
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने अप्रैल से सितंबर, 2024 के दौरान कुल 95,061 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान अर्टिगा की बिक्री में सालाना आधार पर 46.97 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार 7-सीटर कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाईक्रॉस जैसी 7-सीटर खूब पॉपुलर है। अगर चालू फाइनेंशियल ईयर यानी 2025 की पहली छमाही में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो एक बार फिर मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। मारुति सुजुकी अर्टिगा ने अप्रैल से सितंबर, 2024 के दौरान कुल 95,061 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में सालाना आधार पर 46.97 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.03 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं इस दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
दूसरे नंबर पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार में छपी एक खबर के अनुसार, महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 35.83 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 81,293 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा इनोवा रही। टोयोटा इनोवा ने इस दौरान 11.03 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 52,714 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो रही। महिंद्रा बोलेरो ने इस दौरान 12.92 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 46,532 यूनिट कार की बिक्री की।
छठे नंबर पर रही मारुति Xl6
दूसरी ओर पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा XUV 700 रही। महिंद्रा XUV 700 ने इस दौरान 18.71 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 43,493 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में किआ कैरेंस रही। किआ कैरेंस ने इस दौरान 4.64 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 33,575 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति Xl6 ने इस दौरान 11.92 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 19,470 यूनिट कार की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।