कमाल की है ब्रेजा, नेक्सन, वेन्यू को टक्कर देने वाली ये SUV, इसे खरीदने ताबड़तोड़ टूट रहे ग्राहक; जानिए इसकी 4 खासियत
महिंद्रा XUV 3X0 में ग्राहकों को डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिलता है। बता दें कि इस फीचर को अक्सर प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी में यूज किया जाता है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी (SUV) खरीदने की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की राही। बता दें कि इस दौरान भारत में सबसे ज्यादा डिमांड कॉम्पैक्ट एसयूवी की रही है जिसमें किया सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी शामिल है। इसी सेगमेंट में एक और एसयूवी थी महिंद्रा XUV 300 जिसके अपडेटेड वर्जन को कंपनी ने 29 अप्रैल को XUV 3X0 के नाम से लॉन्च किया है। बता दें कि लॉन्च होने के बाद महिंद्रा XUV 3X0 को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई बिक्री में करीब 10,000 यूनिट के साथ महिंद्रा XUV 3X0 कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। भारतीय मार्केट में महिंद्रा XUV 3X0 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं महिंद्रा XUV 3X0 के 4 शानदार फीचर्स के बारे में विस्तार से।
डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल से लैस है एसयूवी
लेटेस्ट लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3X0 में ग्राहकों को डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिलता है। बता दें कि इस सेगमेंट की किसी भी एसयूवी में यह फीचर नहीं दिया गया है। इस फीचर को प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी में यूज किया जाता है। बता दें कि डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल ड्राइवर और कार में बैठे पैसेंजर को अपने हिसाब से एसी के टेंपरेचर को एडजस्ट करने की छूट देता है।
कार में है इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
दूसरी ओर महिंद्रा XUV 3X0 में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है। इस फीचर्स के मिलने से ड्राइवर को कार को रोकने और आगे बढ़ाने में ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है। ऐसे फीचर्स अभी हुंडई क्रेटा और हुंडई टक्सन जैसी एसयूवी में मौजूद है।
पैनोरमिक सनरूफ से लैस है कार
मौजूदा समय में ग्राहकों के बीच पैनोरमिक सनरूफ की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। ऐसे में कंपनी ने महिंद्रा XUV 3X0 में भी पैनोरमिक सनरूफ ऑफर किया है।
ADAS टेक्नोलॉजी से लैस है एसयूवी
महिंद्रा XUV 3X0 की सबसे खास बात है कि इसमें ग्राहकों को एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि ADAS टेक्नोलॉजी का यूज अधिकतर प्रीमियम सेगमेंट की कारों में किया जाता है। हालांकि, हुंडई क्रेटा में भी ग्राहकों को ADAS टेक्नोलॉजी मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।