Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai alcazar facelift will be launched in india on 9 september

बड़े बदलाव के साथ मार्केट में एंट्री करने जा रही हुंडई अल्काजार, इस दिन होगी लॉन्च; जानिए इसकी पूरी डिटेल्स

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में एक फ्रेश ग्रिल और नया बंपर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, एसयूवी में नए अलॉय-व्हील, साइड क्लैड्डिंग, पूरी तरह से नया टेलगेट और फ्रेश टेललाइट देखने को मिलेगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 12:28 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी खरीदने की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। इसे देखते हुए भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार (Hyundai Alcazar) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी, 2024 में हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था जिसे ग्राहकों ने शानदार रिस्पांस दिया। अब न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी अपडेटेड हुंडई अल्काजार को अपकमिंग 9 सितंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इससे पहले अपडेटेड हुंडई अल्काजार को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बता दें कि हुंडई की अपकमिंग एसयूवी का मुकाबला मार्केट में टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कार से होगा। आइए जानते हैं अपडेटेड हुंडई अल्काजार के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:बिक्री में 50% से ज्यादा गिरावट के बावजूद भी नंबर-1 बनी ये कार

पहले से यूनिक दिखेगी एसयूवी की डिजाइन

बता दें कि कंपनी अपडेटेड हुंडई अल्काजार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव करने जा रही है। अगर डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग अपडेटेड हुंडई अल्काजार में एक फ्रेश ग्रिल और नया बंपर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी में नए अलॉय-व्हील, साइड क्लैड्डिंग, पूरी तरह से नया टेलगेट और फ्रेश टेललाइट देखने को मिलेगा। दूसरी ओर एसयूवी के इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि अपडेटेड हुंडई अल्काजार अपनी 6 और 7-सीटर लेआउट को जारी रखेगी।

ये भी पढ़ें:₹1.71 लाख सस्ती मिल रही हुंडई की ये गजब कार, इन ग्राहकों से टैक्स भी नहीं लेगी

कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन

दूसरी ओर एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। एक बार फिर अपडेटेड हुंडई अल्काजार में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, एसयूवी में दूसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। बता दें की एसयूवी में आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपडेटेड हुंडई अल्काजार की कीमतों में थोड़ा-बहुत इजाफा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें