Hindi Newsऑटो न्यूज़skoda kushaq became the companys best selling car in july 2024 by beating all other models

बिक्री में 50% से ज्यादा गिरावट के बावजूद भी नंबर-1 बनी ये कार, दूसरे सभी मॉडल छूटे पीछे; 5-स्टार सेफ्टी से लैस है SUV

भारतीय सड़कों पर स्कोडा के कारों की गिनती बढ़ने लगी है। बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई कंपनी की कुल बिक्री की बात करें तो स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) ने टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 11:12 AM
share Share

भारतीय सड़कों पर बीते कुछ सालों से स्कोडा के कारों की गिनती बढ़ने लगी है। अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई कंपनी की कुल बिक्री की बात करें तो स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। स्कोडा कुशाक ने बीते महीने कुल 1,070 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान स्कोडा कुशाक की बिक्री 55.30 पर्सेंट घट गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में स्कोडा कुशाक ने कुल 2,394 यूनिट कार की बिक्री की थी। बता दें कि बिक्री में इस गिरावट के बावजूद भी स्कोडा कुशाक की बीते महीने कंपनी की कुल बिक्री में हिस्सेदारी 50.88 पर्सेंट रही। आइए जानते हैं बीते महीने हुई स्कोडा के दूसरे मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹1.87 लाख कम में घर लाइए हुंडई की वेन्यू SUV, भौकाल के साथ शानदार माइलेज

स्कोडा सुपर्ब को नहीं मिला एक भी ग्राहक

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्कोडा स्लाविया रही। स्कोडा स्लाविया ने इस दौरान 793 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान स्कोडा स्लाविया की बिक्री में सालाना आधार पर 52.06 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में स्कोडा स्लाविया ने कुल 1,654 यूनिट कार की बिक्री की थी। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्कोडा कोडियाक रही। स्कोडा कोडियाक ने इस दौरान 50.94 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 240 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में स्कोडा कोडियाक ने कुल 159 यूनिट कार की बिक्री की थी। बता दें कि स्कोडा कोडियाक का कंपनी की कुल बिक्री में मार्केट शेयर 11.41 पर्संट हो गया। हालांकि, कंपनी की स्कोडा सुपर्ब को बीते महीने एक भी ग्राहक नहीं मिले।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में तहलका मचाने आ रही किआ की 2 नई कार; इस दिन होगी लॉन्च

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है कार

बता दें कि कंपनी के 2 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया, दोनों को फैमिली सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। दोनों मॉडलों में सेफ्टी के लिए ईएससी, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल दिया गया है। बता दें कि पहले से ही हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और हुंडई एलिवेट जैसे मॉडल में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग दिया गया है। भारतीय मार्केट में स्कोडा कुशाक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 18.79 लाख रुपये तक है। जबकि स्कोडा स्लाविया की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से लेकर 18.69 लाख रुपये तक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें