Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra xuv 3x0 and these 5 suv priced below rs 10 lakh have sunroof

खरीदनी है सनरूफ वाली SUV तो ये रहे 5 बेस्ट ऑप्शन, सबकी कीमत ₹10 लाख से कम; इनमें टाटा पांच भी शामिल

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार सनरूफ वाली कारों की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बता दें कि मार्केट में कई ऐसे मॉडल भी हैं जो अफॉर्डेबल कीमत में सनरूफ ऑफर करते हैं।

खरीदनी है सनरूफ वाली SUV तो ये रहे 5 बेस्ट ऑप्शन, सबकी कीमत ₹10 लाख से कम; इनमें टाटा पांच भी शामिल
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 04:29 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार सनरूफ वाली कारों की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में सनरूफ (Sunroof) से लैस एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो यह खबर आपके बड़े काम की। दरअसल, भारतीय मार्केट में कई ऐसे मॉडल हैं जो अफॉर्डेबल कीमत में अपने ग्राहकों को सनरूफ ऑफर करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट सेगमेंट की एसयूवी शामिल हैं। बता दें कि सनरूफ ऑफर करने वाली इन कंपनियों में देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा से लेकर टाटा मोटर्स भी शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं 5 ऐसी अफॉर्डेबल एसयूवी के बारे में जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है और अपने ग्राहकों को सनरूफ ऑफर कर रही हैं।

Mahindra XUV 3XO

हाल ही में देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 300 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने XUV 3X0 नाम दिया है। बता दें कि 29 अप्रैल को लॉन्च होने के बाद महिंद्रा XUV 3X0 को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी महिंद्रा XUV 3X0 में इस सेगमेंट का पहला इलेक्ट्रिक सनरूफ ऑफर कर रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में महिंद्रा XUV 3X0 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। हालांकि, ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ वाला वेरिएंट खरीदने के लिए 8.99 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

ब्रेजा, नेक्सन का खेल बिगाड़ने आ रही स्कोडा की नई SUV, ये 5 नाम हुए शॉर्टलिस्ट

Hyundai Venue

भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू में भी सनरूफ ऑफर करती है। बता दें कि नई हुंडई वेन्यू S प्लस वेरिएंट में ग्राहकों को 9.36 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है।

Tata Punch

टाटा पंच साल 2024 की पहली छमाही में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। बता दें कि कंपनी टाटा पंच में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ ऑफर कर रही है हालांकि इलेक्ट्रिक सनरूफ वाला वेरिएंट खरीदने के लिए ग्राहकों को 8.34 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

Kia Sonet

भारतीय मार्केट में किआ सोनेट कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक है। अगर आप भी पैनोरमिक सनरूफ वाली एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो किआ सोनेट का HTE और HTK वेरिएंट आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि इसके लिए आपको 8.19 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाला वेरिएंट खरीदना होगा।

कमाल की है ब्रेजा, नेक्सन, वेन्यू को टक्कर देने वाली ये SUV, जानिए इसकी 4 खासियत

Hyundai Exter

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई एक्सटर भी खूब पॉपुलर है। बता दें कि सनरूफ वाली एसयूवी खरीदने वालों के लिए यह सबसे अफॉर्डेबल ऑप्शन साबित हो सकता है। भारतीय मार्केट में हुंडई एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है। हालांकि, सनरूफ वाला वेरिएंट खरीदने के लिए ग्राहकों को 8.23 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें