ब्रेजा, नेक्सन, वेन्यू का खेल बिगाड़ने आ रही स्कोडा की नई SUV, ये 5 नाम हुए शॉर्टलिस्ट; जानिए डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इनमें मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3X0 और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इनमें मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किया सोनेट, महिंद्रा XUV 3X0 और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए स्कोडा आने वाले महीनों में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। स्कोडा ने अपनी अपकमिंग एसयूवी के टीजर को भी कई बार रिलीज किया है। कंपनी ने पहली बार अप्रैल, 2024 में अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 10 संभावित नामों को सुझाया था। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, इसके 5 महीने बाद अब कंपनी ने इनमें से 5 नामों को अपनी अपकमिंग एसयूवी के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। यह नाम है स्कोडा क्विक, स्कोडा केलोक, स्कोडा कॉस्मिक, स्कोडा कयाक और स्कोडा क्लिक। आइए जानते हैं कंपनी की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
सेफ्टी से नहीं होगा कोई समझौता
कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग स्कोडा एसयूवी को भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। बता दें कि भारत में बिक्री पर मौजूद कंपनी के स्कोडा कुशाक और स्लाविया को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। अब कंपनी की सब-4 मीटर एसयूवी में भी इसे दोहराया जाएगा। बता दें कि अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी MQB AO IN प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इस प्लेटफार्म को ग्लोबल मार्केट में भी पॉजिटिव रिस्पांस मिल चुका है। हालांकि, कंपनी ने अब तक अपनी मोस्ट–अवेटेड एसयूवी के नाम का कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।
इतनी हो सकती है एसयूवी की कीमत
दूसरी ओर अगर अपकमिंग एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। जबकि कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जाएगा। अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग स्कोडा एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।