Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra thar roxx is a great option to buy a new off-roading suv know its features in 5 points

खरीदनी है नई ऑफ-रोडिंग SUV तो महिंद्रा थार राॅक्स है शानदार ऑप्शन, 5 पॉइंट में समझें इसकी खासियत

दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने इसी 14 अगस्त को अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी 5-डोर थार को लॉन्च किया। भारतीय मार्केट में इसे महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) नाम दिया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on

ऑफ-रोडिंग कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल, देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने इसी 14 अगस्त को अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी 5-डोर थार को लॉन्च किया। भारतीय मार्केट में इस 5-डोर वर्जन को महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) नाम दिया गया है। महिंद्रा थार रॉक्स में शानदार डिजाइनिंग के साथ पावरफुल इंजन भी मिलता है। इसके अलावा, इस एसयूवी में ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स का मार्केट में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा। भारतीय मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 13.99 लाख रुपये तक है। आइए जानते हैं महिंद्रा थार रॉक्स के 5 सबसी बड़ी खासियत के बारे में विस्तार से।

स्टील्थ ब्लैक कलर से लैस है कार

महिंद्रा थार रॉक्स को कंपनी ने भारतीय मार्केट में कुल 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। हालांकि, इनमें स्टील्थ ब्लैक थार रॉक्स के लिए सबसे परफेक्ट कलर है। स्टील्थ ब्लैक कलर महिंद्रा थार रॉक्स पर बेहद क्लासी दिखता है।

ये भी पढ़ें:पैसा रखिए तैयार, मार्केट में जल्द होने वाली है 5 बजट कारों की एंट्री

एसयूवी में है धांसू डिजाइन

थार रॉक्स 3-डोर थार की तुलना में कुल मिलाकर बेहतर दिखता है। बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स में नई एलईडी हेडलाइट्स, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, नया बम्पर, मेटैलिक हार्ड रूफ के साथ आगे और पीछे मैचिंग व्हील आर्च दिया गया है।

लेवल-2 ADAS से लैस है थार रॉक्स

महिंद्रा थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेवल-2 ADAS, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार फीचर्स, 10.2-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे धांसू फीचर्स मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:देश की नंबर-1 सेडान हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों की 1.13 लाख रुपए की हो रही बचत

कार में मिलता है मजबूत पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो–पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, एसयूवी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इतनी है थार राॅक्स की कीमत

भारतीय मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का पेट्रोल वेरिएंट ग्राहकों के लिए 12.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। जबकि महिंद्रा थार रॉक्स का डीजल वेरिएंट खरीदने के लिए ग्राहकों को 13.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत चुकानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें