Hindi Newsऑटो न्यूज़tata curvv ev including these 5 electric cars will get a range of up to 650 km

खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो ये रहे 5 धांसू ऑप्शन, इनमें सिंगल चार्ज पर मिलेगा 650 km तक रेंज; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 12:22 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है। इनमें टाटा टियागो EV, टाटा टिगोर EV, टाटा पंच EV, टाटा नेक्सन EV और लेटेस्ट लॉन्च की गई टाटा कर्व EV शामिल हैं। हालांकि, दूसरी कई कंपनयों ने भी भारतीय मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है जो काफी पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, इन कारों में आपको सिंगल चार्ज पर 600 किलोमीटर के करीब का ड्राइविंग रेंज मिलेगा। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में बिकने वाली ऐसी ही 5 इलेक्ट्रिक कारों के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

MG ZS EV

निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए एमजी मोटर्स की ZS EV एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि एमजी मोटर्स भारत में टाटा मोटर्स के बाद सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करती है। एमजी ZS EV अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में MG ZS EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई CNG कार तो ये रहे 5 बेस्ट ऑप्शन, कीमत ₹5.73 लाख से शुरू

BYD Atto 3

चीनी दिग्गज कार निर्माता कंपनी BYD भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को बेचती है। BYD Atto 3 के केबिन में ग्राहकों को रोटेबल इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले की भी सुविधा दी गई है। बता दें कि BYD Atto 3 सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 521 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। जबकि भारतीय मार्केट में BYD Atto 3 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 34 लाख रुपये है।

Tata Curvv EV

दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल में ही अपने मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक कार कर्व EV को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 585 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है। जबकि भारतीय मार्केट में टाटा कर्व EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.4 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:थार रॉक्स के बेस वैरिएंट MX1 में मिलेगा इतना कुछ, तो फिर टॉप क्यों खरीदा जाए!

Hyundai Ioniq 5

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 एक जाना-पहचाना नाम है। अगर आप निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए हुंडई Ioniq 5 एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। हुंडई Ioniq 5 सिंगल चार्ज को अपने ग्राहकों को 631 किलोमीटर की रेंज देने का दावा कर रही है। भारतीय मार्केट में हुंडई Ioniq 5 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख रुपये है।

BYD Seal

सिंगल चार्ज पर ज्यादा रेंज चाहते हैं तो आपके लिए भारतीय मार्केट में BYD Seal एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। BYD Seal अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 650 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में BYD Seal की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये है। ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि यह कीमत अलग-अलग राज्य में डिफरेंट हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें