खुशखबरी! घट गया इस भौकाली SUV का वेटिंग पीरियड, इसे हर महीने मिल रहे 5,000 ऑर्डर; 10 दिन बाद आ रहा इसका नया मॉडल
पिछले दो महीने से महिंद्रा थार की ओपेन बुकिंग में 29 फीसद की कमी आई है, जिस कारण इसका वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि 10 दिन बाद इसका 5-डोर मॉडल लॉन्च होने वाला है।
कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) की लाइफस्टाइल एसयूवी थार (Thar) की डिमांड में कुछ कमी आती दिख रही है। कंपनी के पास जुलाई 2024 तक महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के करीब 42,000 पेंडिंग ऑर्डर हैं। ये आंकड़ा मई 2024 के 59,000 यूनिट्स के मुकाबले काफी कम है। यानी पिछले दो महीनों में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की वेटिंग लिस्ट में करीब 29 प्रतिशत की कमी आई है।
15 अगस्त को लॉन्च होगी थार रॉक्स
हालांकि, महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के 3-डोर वाले मॉडल की अभी भी अच्छी डिमांड है और हर महीने इसके 5,000 नए ऑर्डर मिल रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही लॉन्च होने वाली थार रॉक्स यानी थार 5-डोर के आने से ये आंकड़ा और बढ़ेगा। थार रॉक्स को कंपनी 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है, लेकिन वेटिंग पीरियड कम होने से ग्राहकों को अब थोड़ी राहत मिल सकती है। थार रॉक्स की वजह से थार थ्री डोर की बिक्री पर असर पड़ सकता है या नहीं? ये देखने वाली बात होगी।
कैसी होगी महिंद्रा थार 5-डोर रॉक्स?
महिंद्रा थार 5-डोर को कंपनी 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा ने इसे कुछ दिन पहले ही टीज किया है। कंपनी इसका नाम महिंद्रा थार रॉक्स (Roxx) रखेगी। सोशल मीडिया पर हाल ही में इसके इंटीरियर का एक वीडियो लीक हुआ है। इस ऑफरोड SUV को महिंद्रा ने प्रीमियम और लक्जरी टच दिया है। इसका इंटीरियर काफी स्पेसियस है।
फीचर्स क्या होंगे?
न्यू महिंद्रा थार रॉक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, बेजल-लेस IRVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया स्टीयरिंग व्हील, 6 एयरबैग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा एडजस्टेबल हेडरेस्ट, स्प्लिट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, ऑल पैसेंजर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, रूफ-माउंटेड रियसर स्पीकर भी मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।