Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar Roxx Interior spied ahead of launch

महिंद्रा थार ROXX का इंटीरियर हो गया LEAK, फोटो देखकर तय करें खरीदेंगे या नहीं; 15 अगस्त को होगी लॉन्च

  • 1 अगस्त से महिंद्रा थार 5-डोर की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। कंपनी 15 अगस्त को इसे लॉन्च करने वाली है। कंपनी मौके-मौके पर इसका टीज भी कर रही है। महिंद्रा ने भी साफ कर दिया है कि इसका नाम थार रॉक्स (Roxx) होगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 01:17 PM
share Share
Follow Us on

1 अगस्त से महिंद्रा थार 5-डोर की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। कंपनी 15 अगस्त को इसे लॉन्च करने वाली है। कंपनी मौके-मौके पर इसका टीज भी कर रही है। महिंद्रा ने भी साफ कर दिया है कि इसका नाम थार रॉक्स (Roxx) होगा। कंपनी इसके फ्रंट और साइड प्रोफाइल का टीज कर चुकी है। अब इसके इंटीरियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इसे इंस्टाग्राम यूजर plusdrive_155 ने शेयर किया है। इस ऑफरोड SUV को कंपनी ने प्रीमियम और लग्जरी टच दिया है। ये अंदर से काफी स्पेसिफिस भी नजर आ रही है। चलिए इसके इंटीरियर के बारे में डिटेल से जानते हैं।

महिंद्रा थार ROXX 15 अगस्त को लॉन्च होगी।

थार रॉक्स का जो वीडियो सामने आया है उससे ये पता लग रहा है कि इसके केबिन में व्हाइट अपहोस्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। यह XUV700 जैसा ही नजर आ रहा है। आगे की सीट के लिए वेंटिलेशन फंक्शन मिलेगा। हालांकि, लाइट कलर इसके इंटीरियर को जितना खूबसूरत बना रहा है उतना ही इसका मेंटेनेंस करना मुश्किल काम हो सकता है।

ये भी पढ़ें:होंडा चुपके से लेकर आ गई अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, 500Km रेंज और बहुत कुछ मिलेगा

नई थार रॉक्स का इंटीरियर और फीचर्स
नई थार रॉक्स का केबिन मॉर्डर्न फीचर्स से लैस होगा, जिसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, बेजल-लेस IRVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया स्टीयरिंग व्हील, 6 एयरबैग और सिंगल-पैन सनरूफ शामिल हैं। थार रॉक्स के लेटेस्ट ऑफिशियल टीजर से पता चला है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी शामिल है।मइसमें सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, स्प्लिट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और रूफ-माउंटेड रियर स्पीकर भी मिलेंगे। इंस्ट्रूमेंट पैनल मौजूदा थार पर देखे गए पैनल जैसा ही है।

महिंद्रा थार ROXX 15 अगस्त को लॉन्च होगी।
ये भी पढ़ें:देश की 5 सबसे सस्ती पैनारोमिक सनरूफ वाली SUV, कीमत सुनकर बना लेंगे खरीदने का मन!

थार रॉक्स का एक्सटीरियर और फ्रंट
महिंद्रा ने थार ROXX का जो टीजर जारी किया है उसमें इसके डिजाइन की भी झलक देखने को मिल रही है। 3-डोर मॉडल की तुलना में कई बड़े अपडेट देखने को मिल रहे हैं। SUV के फ्रंट फेसिया में गोलाकार LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक अपडेटेड ग्रिल दिख रही है। इसमें नए एलॉय व्हील्स, रियर फेंडर के ठीक ऊपर की 4×4 बैजिंग, ब्लैक कलर में व्हील आर्च क्लैडिंग और C-शेप्ड LED टेल लैम्प भी देखे जा सकते हैं। ROXX का व्हीलबेस भी लंबा है। उम्मीद इस बात की भी है कि इसमें ज्यादा बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा।

महिंद्रा थार ROXX 15 अगस्त को लॉन्च होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें