Hindi Newsऑटो न्यूज़Classic Legends to open 200 Jawa Yezdi showrooms every year check details

रॉयल एनफील्ड की मुश्किल बढ़ाएगी क्लासिक लीजेंड्स, अब हर साल खुलेंगे जावा-येज्दी के 200 नए शोरूम; कंपनी ने बनाया ये प्लान

क्लासिक लीजेंड्स रॉयल एनफील्ड की मुश्किल बढ़ाने वाली है। अब कंपनी देश में हर साल जावा-येज्दी के 200 नए शोरूम खोलेगी। कंपनी ने इसके लिए एक नया प्लान बनाया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 4 Aug 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी और भारत में जावा (Jawa) और येज्दी (Yezdi) मोटरसाइकिलों की रिटेलर क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) ने हर साल 200 नए रिटेल शोरूम खोलने की योजना बनाई है। कंपनी के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। भारतीय बाजार में जावा और येज्दी की बाइक्स 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को सीधी टक्कर देती हैं। आइए जरा विस्तार से कंपनी की योजना को जानते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदने जा रहे ग्राहक अभी न करें ये गलती, वरना पछताएंगे

जोशी ने माउंट पूनमल्ली में 6000 वर्ग फुट में फैले नए आउटलेट 'स्वास्तिक मोटर्स' का उद्घाटन करने के बाद बताया कि क्लासिक लीजेंड्स 15 अगस्त को लोकप्रिय BSA मोटरसाइकिलों को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस शोरूम को देश का सबसे बड़ा शोरूम बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कंपनी के पास अभी करीब 450 डीलरशिप हैं और इस फाइनेंशियल इयर में इसे 600 तक पहुंचाने का लक्ष्य है। अगले कुछ सालों में हर साल करीब 200 नए शोरूम खोले जाएंगे। चेन्नई में देश के सबसे बड़े जावा-येज्दी डीलरशिप के खुलने पर कंपनी काफी उत्साहित है। तमिलनाडु कंपनी के लिए महत्वपूर्ण मार्केट है और इस विस्तार से ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने की उम्मीद है।

कंपनी के मुख्य ग्राहकों की औसत उम्र 21 से 32 साल के बीच है। कंपनी के 80 फीसद ग्राहक इसी उम्र के हैं। जावा 42, जावा 42 बॉबर, जावा 350 काफी अच्छी बिक्री कर रही हैं। एडवेंचर की भी अच्छी बिक्री हो रही है। रोडस्टर भी कंपनी के लिए अच्छा सेलर है।

कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी काम कर रही है और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने पर इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी का कहना है कि अगर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होगा, तो बैटरी चार्ज होने में दो घंटे से ज्यादा समय लगेगा। इसके लिए अच्छे चार्जर और हाई वोल्टेज की जरूरत होती है।

बीएसए मोटरसाइकिलों की लॉन्चिंग के बारे में जोशी ने बताया कि बीएसए कंपनी भारत में बीएसए मोटरसाइकिलें लॉन्च कर रही है। फिलहाल एक मॉडल लॉन्च किया जाएगा। इसे 15 अगस्त को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने नए डीलर आउटलेट के मौके पर अपग्रेडेड येज्दी एडवेंचर को भी 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया।

आपको बता दें कि 2016 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ब्रिटिश टू-व्हीलर कंपनी बीएसए को करीब 28 करोड़ रुपये में खरीदा था।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी लॉन्च करने जा रही नई पावरफुल हिमालयन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें