Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra XUV 3XO base MX1 variant reaches dealerships

महिंद्रा XUV3XO का सबसे सस्ता वैरिएंट डीलरशिप पहुंचा, कंपनी ने बस इतनी रखी कीमत; फीचर्स देने में नहीं किया समझौता

  • महिंद्रा की ऑल न्यू XUV 3XO को ग्राहकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्चिंग के पहले महीने जहां इसकी 10 हजार यूनिट बिकी थीं। तो दूसरे महीने इसे 8,500 ग्राहक मिले।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा की ऑल न्यू XUV 3XO को ग्राहकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्चिंग के पहले महीने जहां इसकी 10 हजार यूनिट बिकी थीं। तो दूसरे महीने इसे 8,500 ग्राहक मिले। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ये कई मॉडल पर भारी पड़ रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए है। वहीं, टॉप मॉडल के लिए इसकी कीमत 15.49 लाख रुपए तक जाती है। इसके कुल 25 ट्रिम मिलेंगे। भारत में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति फ्रोंक्स, टोयोटा टैसर, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसे मॉडल से हो रहा है।

डीलर्स के पास पहुंचने लगा MX1
अभी तक XUV 3XO के मिड और टॉप वैरिएंट की ही डिलीवरी की जा रही थी। अब इसका बेस वैरिएंट MX1 डीलर्स के पास पहुंचने लगा है। इससे साफ है कि जिन लोगों ने इसे बुक किया है उन्हें इसकी डिलीवरी जल्द मिलेगी। खास बात ये है कि बेस वैरिएंट होने के बाद भी इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, सेफ्टी के लिए भी इसमें गजब के फीचर्स दिए हैं। ऐसे में आप इसे बुक कर चुके हैं, या खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको इसके फीचर्स बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अपनी बारात में जिस कार से पहुंचे अनंत... उसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी!

महिंद्रा XUV 3XO MX1 के फीचर्स
महिंद्रा XUV 3XO MX1 की एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:इस छोटी SUV को खरीदने जमकर टूट रहे ग्राहक, फिर भी वेटिंग पीरियड 1 महीना घट गया

महिंद्रा XUV 3XO MX1 का इंजन
बात करें इस वैरिएंट में मिलने वाले इंजन की तो इसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल वैरिएंट के साथ 130PS की अधिकतम पावर और 230nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा निचला वैरिएंट 112ps की पावर और 200nm का टॉर्क जेनरेट करता है। महिंद्रा XUV 3XO 4.4 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन (116ps पावर और 300nm टॉर्क) का ऑप्शन भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें