खुशखबरी: 2 महीने तक घट गया महिंद्रा की नंबर-1 SUV का वेटिंग पीरियड; जानिए डिटेल्स
महिंद्रा स्कार्पियो N के इंटीरियर में ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
निकट भविष्य में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारी डिमांड के बावजूद महिंद्रा स्कॉर्पियो का वेटिंग पीरियड 2 महीने तक कम हो गया। बता दें कि कंपनी बीते कुछ समय से अपने पॉपुलर मॉडल के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है जिसमें स्कॉर्पियो रेंज सबसे ऊपर है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, अप्रैल से सितंबर, 2024 के दौरान स्कॉर्पियो N और क्लासिक की थोक बिक्री एवरेज 13,500 यूनिट प्रति माह रही है। अगर बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो कुल 14,438 यूनिट एसयूवी बेचकर कंपनी की टॉप–सेलिंग कार बनी। इसके बावजूद भी इन दोनों मॉडल के वेटिंग पीरियड में कमी आई है। आइए जानते हैं स्कॉर्पियो N और क्लासिक के वेटिंग पीरियड के बारे में विस्तार से।
यहां जानिए वेरिएंट वाइज वेटिंग पीरियड
महिंद्रा स्कार्पियो N के Z2 वेरिएंट के लिए अक्टूबर महीने में वेटिंग पीरियड 1 महीने तक है। जबकि Z4 वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 1 महीने से लेकर 45 दिन तक चल रहा है। इसके अलावा, स्कॉर्पियो N के Z6 वेरिएंट पर भी 45 दिन का वेटिंग पीरियड चल रहा है। दूसरी ओर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड स्कॉर्पियो N के Z8 S वेरिएंट पर चल रहा है। स्कॉर्पियो N के Z8 S वेरिएंट खरीदने के लिए ग्राहकों को 2 महीने से लेकर 5 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। जबकि Z8 और Z8 L वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 1 महीने चल रहा है। दूसरी ओर महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के S और S11 वेरिएंट पर डेढ़ महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
कुछ ऐसे हैं एसयूवी के फीचर्स
अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स की बात करें तो एसयूवी के इंटीरियर में ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सनरूफ और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में मल्टीप्ल एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 24.54 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।