Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Magnite Facelift SUV maintenance cost only 39 paise per kilometre

सेगमेंट में सबसे कम इस ₹5.99 लाख की SUV का मेंटेनेंस, मात्र 39 पैसे में 1km दौड़ेगी

ग्राहकों को बी-SUV सेगमेंट में नई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite Facelift) के साथ सबसे किफायती मेंटेनेंस का वादा मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक इसकी मेंटेनेंस लागत मात्र 39 पैसे प्रति किलोमीटर है, जो इस सेगमेंट में सबसे कम है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 11:43 AM
share Share
Follow Us on

निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में 5.99 लाख रुपये में अपनी मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था। कंपनी का दावा है कि नई मैग्नाइट के साथ मात्र 39 पैसे प्रति किलोमीटर (50,000 किलोमीटर तक) की मेंटेनेंस लागत आएगी, जो इस सेगमेंट में सबसे कम है। इसके साथ-साथ ग्राहक 3 साल (1,00,00 किलोमीटर) की स्टैंडर्ड वारंटी पा सकते हैं। इस वारंटी को न्यूनतम लागत के साथ 6 साल (1,50,000 किलोमीटर) तक के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस एक्सटेंडेड वारंटी में पार्ट्स, रिपेयरिंग और अन्य खर्चों को शामिल किया जाता है, जो नए वाहन के साथ मिलने वाली वारंटी जैसा ही है। अन्य बेनिफिट के रूप में देशभर में कैशलेस रिपेयर, अनलिमिटेड क्लेम और देशभर में सभी ऑफिशियल सर्विस सेंटर पर 4 लेबर-फ्री सर्विस की सुविधा शामिल है। आइए इसके अन्य बेनिफिट पर भी एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:निसान की इस कार पर फिदा हुए विदेशी ग्राहक, एक्सपोर्ट में बनी नंबर-1

प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान

निसान इंडिया ‘निसान मैग्नाइट केयर’ के रूप में प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान भी दे रही है, जिससे 21 प्रतिशत तक की बचत हो सकती है। इस आसान प्लान से सुनिश्चित होता है कि ग्राहकों को जेनुइन पार्ट्स और डायग्नोस्टिक टूल्स के साथ एक्सपर्ट केयर मिले और महंगे रिपेयर से बचते हुए उनके लिए वाहन के परफॉर्मेंस और कंफर्ट को बनाए रखा जा सके। यह प्रीपेड प्लान दो कैटेगरी में उपलब्ध है। ‘गोल्ड’ प्लान व्यापक मेंटेनेंस के लिए और ‘सिल्वर’ प्लान बेसिक सर्विसिंग के लिए है। कार को सेकेंड हैंड बेचते समय इस प्लान को नए कार मालिक को ट्रांसफर भी किया जा सकता है, जिससे रीसेल वैल्यू बढ़ेगी।

3 साल / 1 लाख किमी. की स्टैंडर्ड वारंटी

इसके अलावा नई मैग्नाइट के साथ 3 साल / 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलती है, जिससे मन का सुकून सुनिश्चित होता है और ग्राहकों के लिए कार ऑनरशिप का अनुभव शानदार होता है। निसान कारों को कंपनी के किसी भी ऑफिशियल सर्विस वर्कशॉप पर सर्विस कराने से ग्राहकों को निसान के सभी सर्विस बेनिफिट मिलते हैं। इतना ही नहीं, इससे उन्हें इस बात का सुकून भी मिलता है कि उनके वाहन की सर्विसिंग सर्वश्रेष्ठ मानकों के साथ की जा रही है, जहां हर काम के लिए कीमत निर्धारित है, जो समझने में आसान और पूरी तरह से पारदर्शी है।

रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस

ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने के कंपनी रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस दे रही है। इसमें स्पीड एलर्ट, रियल टाइम लोकेशन शेयरिंग, इमरजेंसी कॉल जैसे सेफ्टी फीचर्स और 1,500 से ज्यादा शहरों में 24 घंटे उपलब्ध रोडसाइड सर्विसेज शामिल हैं।

‘पिक अप और ड्रॉप ऑफ’ सर्विस

कंपनी ‘पिक अप और ड्रॉप ऑफ’ सर्विस प्रदान करती है, जिससे वाहन की सुगम सर्विसिंग सुनिश्चित होती है और जरूरी मेंटेनेंस टास्क के बाद 90 मिनट के अंदर डिलीवरी की जाती है। ग्राहक ‘निसान डोरस्टेप सर्विस’ का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें तय समय पर होने वाली मेंटेनेंस और छोटे रिपेयर की सुविधा उनकी लोकेशन पर ही उपलब्ध करा दी जाती है, जिसमें पूरी तरह से डिजिटल पेमेंट का विकल्प मिलता है।

कुल 1.5 लाख यूनिट्स सेल

दिसंबर 2020 में भारत में अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही निसान मैग्नाइट अपने सेगमेंट में शानदार B-SUV बनकर सामने आई है। कार को हाल ही में नए रिफ्रेश्ड फॉर्म – द न्यू मैग्नाइट के रूप में ग्लोबल लेवल पर फिर से लॉन्च किया गया है। अगस्त 2024 से अब तक घरेलू और निर्यात बाजार में निसान की इस लोकप्रिय कार की कुल 1.5 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं।

फर्स्ट इन सेगमेंट एवं बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स

नई निसान मैग्नाइट में 20 से ज्यादा फर्स्ट इन सेगमेंट एवं बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स मिलते हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम एवं हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट समेत 55 से ज्यादा एक्टिव एवं पैसिव सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा?

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘हम निसान में जो भी करते हैं, वो ग्राहकों की संतुष्टि के लिए होता है। हम उन्हें अपने प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज के माध्यम से ड्राइविंग एवं ऑनरशिप का सुगम अनुभव देने के लिए तत्पर हैं। ऑनलाइन सर्विस बुकिंग, निसान सर्विस कॉस्ट कैलकुलेटर समेत हमारी तरफ से मिलने वाली प्री-परचेज और आफ्टर सेल्स की रेंज और हमारे व्यापक डिजिटल इकोसिस्टम से वाहन की पूरी लाइफ साइकिल के दौरान पारदर्शिता एवं सहूलियत सुनिश्चित होती है। निसान शुरुआत से अंत तक सर्विस में किसी समझौते के बिना अपने ग्राहकों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें