इस 7-सीटर SUV के पहले से 58,000 ऑर्डर पेंडिंग, फिर भी लोगों को सिर्फ यही गाड़ी चाहिए; पिछले महीने बिक्री में थी नंबर-1
महिंद्रा स्कॉर्पियो 7-सीटर SUV के पहले से 58,000 ऑर्डर पेंडिंग हैं, लेकिन फिर भी लोगों को सिर्फ यही गाड़ी चाहिए। महिंद्रा स्कॉर्पियो पिछले महीने बिक्री में नंबर-1 थी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) रेंज के लिए पिछले महीने 58,000 से ज्यादा ओपन बुकिंग थी। कंपनी ने हाल ही में कई वाहनों का उत्पादन बढ़ाया है, जिससे यह कम समय में अधिक ग्राहकों को डिलीवरी करने में मदद मिली है। अब यह और अधिक स्पष्ट होता जा रहा है, क्योंकि कार निर्माता ने ओपन बुकिंग में काफी गिरावट देखी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
जुलाई 2024 तक स्कॉर्पियो (Scorpio) रेंज में 58,000 यूनिट की ओपन ऑर्डर बुकिंग मिली थी, जो मई में इसके 86,000 ऑर्डर की तुलना में लगभग 33 प्रतिशत की गिरावट है। उल्लेखनीय रूप से कंपनी अभी भी अपने मॉडल रेंज में 1.78 लाख से ज्यादा यूनिट की डिलीवर करनी है।
ओपन ऑर्डर में लगभग 29% की गिरावट
इसके साथ ही स्कॉर्पियो (Scorpio N) और स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) हर महीने संयुक्त रूप से 12,000 बुकिंग दर्ज करना जारी रखती है। स्कॉर्पियो (Scorpio) रेंज के अलावा थार (Thar) ने भी पिछले कुछ महीनों में ओपन ऑर्डर में लगभग 29 प्रतिशत की गिरावट देखी है।
बिक्री में स्कॉर्पियो/N का नंबर-1 स्थान
आपको बता दें कि जुलाई 2024 में महिंद्रा की बिक्री 41,523 यूनिट रही थी। जुलाई 2023 में बेची गई 36,205 यूनिट की तुलना में यह 15% की सालाना वृद्धि थी। पिछले महीने 12,237 यूनिट की बिक्री के साथ स्कॉर्पियो/N नंबर-1 स्थान पर रही, जो जुलाई 2023 में बेची गई 10,522 यूनिट की तुलना में 16% की सालाना वृद्धि है।
महिंद्रा XUV3XO बिक्री 121% की भारी वृद्धि के साथ 10,000 यूनिट तक पहुंच गई। XUV3XO वर्तमान में सब 4-मीटर SUV की लिस्ट में 5वें स्थान पर है। जुलाई 2024 में XUV700 की बिक्री में भी सुधार हुआ। यह बिक्री 7,769 यूनिट तक पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने बेची गई 6,176 यूनिट से 26% अधिक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।