Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Scorpio out of the top 10 cars list after 16 months

16 महीने देश की टॉप-10 कारों की लिस्ट में चिपककर बैठी थी ये SUV, अब इस कार ने दिखाया बाहर का रास्ता!

  • देश के अंदर पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, फरवरी 2025 में मारुति फ्रोंक्स ने इस लिस्ट में दमदार एंट्री मारी है। ये बीते महीने देश की नंबर-1 कार बनकर सामने आई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
16 महीने देश की टॉप-10 कारों की लिस्ट में चिपककर बैठी थी ये SUV, अब इस कार ने दिखाया बाहर का रास्ता!

देश के अंदर पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, फरवरी 2025 में मारुति फ्रोंक्स ने इस लिस्ट में दमदार एंट्री मारी है। ये बीते महीने देश की नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। इसकी एंट्री ने एक ऐसी SUV को टॉप-10 कारों की लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया जो पिछले 16 महीने से अपना दबदबा दिखा रही थी। हम बात कर रहे हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो की। स्कॉर्पियो अक्टूबर 2023 से जनवरी 2025 तक टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल थी। वहीं, फरवरी 2025 में ये लिस्ट से बाहर हो गई।

महिंद्रा स्कॉर्पियो की सेल्स के आंकड़े
महीनाटॉप-10 में रैंकयूनिट
अक्टूबर 2023913,578
नवंबर 2023912,185
दिसंबर 2023711,355
जनवरी 2024914,293
फरवरी 2024915,051
मार्च 2024715,151
अप्रैल 2024614,807
मई 2024813,717
जून 2024912,307
जुलाई 2024812,237
अगस्त 2024613,787
सितंबर 2024514,438
अक्टूबर 2024815,677
नवंबर 20241012,704
दिसंबर 2024812,195
जनवरी 2025715,442

महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:2024 का बचा स्टॉक खाली करने इस कार पर मिल रहा ₹2.45 लाख का डिस्काउंट

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।

इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:इस देसी SUV पर विदेशी ग्राहक ऐसे हुए फिदा, 50000 यूनिट का रिकॉर्ड बना दिया

महिंद्रा स्कॉर्पियो N का इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो N में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें