Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra scorpio becomes companys best-selling model in 2024 by selling more than 1-66 lakh suv

इस SUV का पूरे 2024 रहा भौकाल, कंपनी के दूसरे सभी मॉडल छूटे पीछे; 1.66 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंची कार

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जबकि सेफ्टी के तौर पर कार में डुअल-फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछले 22 सालों से मार्केट में स्कॉर्पियो नाम से अपनी एसयूवी की बिक्री कर रही है। यह ब्रांड के लिए सबसे बेहतरीन मॉडलों में से एक है। कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को N और क्लासिक मॉडल में बेचती है। बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में भी महिंद्रा स्कॉर्पियो ने कुल 1,66,364 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। इस बिक्री के दम पर स्कॉर्पियो देश की नौवीं बेस्ट-सेलिंग कार के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल रही। इसके अलावा, यह 2024 में भारत की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी भी रही। आइए एक नजर डालते हैं स्कॉर्पियो के फीचर्स पर।

ये भी पढ़ें:कई इलेक्ट्रिक कारों की हो जाएगी छुट्टी, कहर गिराने आ रही ये इलेक्ट्रिक कार

धांसू फीचर्स से लैस है स्कॉर्पियो

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में फीचर्स के तौर पर क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एलइडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हैडलाइट्स दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में डुअल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मार्केट में स्कॉर्पियो क्लासिक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर जैसी एसयूवी से होता है।

ये भी पढ़ें:10.25-इंच स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा; इन फीचर्स से डिजायर पर भारी पड़ेगी टिगोर!

इतनी है एसयूवी की कीमत

पावरट्रेन की बात करें तो स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 132bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारतीय ग्राहकों के लिए मौजूदा समय में 5 कलर ऑप्शन में मौजूद है। जबकि ग्राहक इसे 2 वेरिएंट में खरीद सकते हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 17.42 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें