महिंद्रा की इस धांसू SUV पर ग्राहकों ने जमकर लुटाया प्यार, बीते 11 महीनों में मिले 90000 से ज्यादा खरीददार
महिंद्रा बोलेरो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ओर यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए एसयूवी में रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। बोलेरो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये है।
महिंद्रा की कारों को भारतीय ग्राहक हमेशा से खूब पसंद करते हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 11 महीने यानी जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी बोलेरो ने 90,000 से ज्यादा एसयूवी की बिक्री कर डाली। बता दें कि महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को इस दौरान कुल 91,063 नए ग्राहक मिले। आइए जानते हैं महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra Bolero Neo
₹ 9.95 - 12.15 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Bolero Neo Plus
₹ 11.39 - 12.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Bolero
₹ 9.79 - 10.91 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 76bhp की अधिकतम पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने हैं सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है। बता दें कि महिंद्रा बोलेरो एक 7-सीटर एसयूवी है जो भारतीय ग्राहकों के लिए कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। भारतीय मार्केट में महिंद्रा बोलेरो का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसी एसयूवी से होता है।
इतनी है महिंद्रा बोलेरो की कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर महिंद्रा बोलेरो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, ड्राइवर इनफॉरमेशन सिस्टम और पावर स्टीयरिंग भी दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एसयूवी में डुअल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मार्केट में महिंद्रा बोलेरो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.91 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।