Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra bolero sold more than 90000 cars between january-november 2024

महिंद्रा की इस धांसू SUV पर ग्राहकों ने जमकर लुटाया प्यार, बीते 11 महीनों में मिले 90000 से ज्यादा खरीददार

महिंद्रा बोलेरो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ओर यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए एसयूवी में रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। बोलेरो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 12:49 PM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा की कारों को भारतीय ग्राहक हमेशा से खूब पसंद करते हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 11 महीने यानी जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी बोलेरो ने 90,000 से ज्यादा एसयूवी की बिक्री कर डाली। बता दें कि महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को इस दौरान कुल 91,063 नए ग्राहक मिले। आइए जानते हैं महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:डीलरशिप पर पहुंचने लगी नई मारुति डिजायर CNG, खरीदने को लग रही लोगों की भीड़

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 76bhp की अधिकतम पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने हैं सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है। बता दें कि महिंद्रा बोलेरो एक 7-सीटर एसयूवी है जो भारतीय ग्राहकों के लिए कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। भारतीय मार्केट में महिंद्रा बोलेरो का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसी एसयूवी से होता है।

ये भी पढ़ें:₹8 लाख वाली इस SUV पर को महज 11 महीनों में मिले 100000 से ज्यादा खरीददार

इतनी है महिंद्रा बोलेरो की कीमत

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर महिंद्रा बोलेरो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, ड्राइवर इनफॉरमेशन सिस्टम और पावर स्टीयरिंग भी दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एसयूवी में डुअल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मार्केट में महिंद्रा बोलेरो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.91 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें