डीलरशिप पर पहुंचने लगी 33km/kg का माइलेज देने वाली ये मारुति CNG कार, इसे खरीदने को टूट पड़ी भीड़
नई मारुति डिजायर CNG स्थानीय डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी है। मारुति की इस कार की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है, क्योंकि इसका माइलेज 33km/kg से ज्यादा का है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी नई जनरेशन डिजायर (New Maruti Dzire) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अब, इस अपडेटेड सब-फोर मीटर सेडान का CNG वैरिएंट (New Maruti Dzire CNG) भी देशभर की डीलरशिप्स पर पहुंचने लगा है। इसकी शुरुआती कीमत 8.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Dzire
₹ 6.79 - 10.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Altroz CNG
₹ 7.45 - 10.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Punch CNG
₹ 7.23 - 9.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon CNG
₹ 8.99 - 14.59 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इंजन और माइलेज
नई मारुति डिजायर CNG (New Maruti Dzire CNG) में 1.2-लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 80bhp की पावर और 112nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, CNG मोड में यह आउटपुट घटकर 69bhp (पावर) और 102nm (टॉर्क) हो जाता है। कंपनी का दावा है कि यह 33.73 किमी/किग्रा का माइलेज देती है।
वैरिएंट्स और फीचर्स
मारुति डिजायर CNG दो वैरिएंट्स VXi और ZXi में उपलब्ध है। इसमें मिलने वाले प्रमुख फीचर्स हैं। इसमें पेंटेड अलॉय व्हील्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), वायरलेस चार्जर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और स्मार्ट कीज, रिवर्स पार्किंग कैमरा, LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, 6 एयरबैग्स, OTA अपडेट्स और वायरलेस मोबाइल प्रोजेक्शन, रियर AC वेंट्स और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
ड्राइविंग एक्सपीरियंस
मारुति डिजायर CNG का ड्राइविंग एक्सपीरियंस पेट्रोल मॉडल की तरह ही सहज है। इसकी फ्यूल एफिशिएंसी और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन इसे शानदार फैमिली कार बनाती है। (P.C-Carwale)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।