महिंद्रा की स्टॉक क्लियरेंस सेल... बोलेरो खरीदने पर मिलेगा ₹1.20 लाख का फायदा, देखें ऑफर की डिटेल
- महिंद्रा ने अपनी SUVs और MPVs पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने यानी नवंबर में अपनी कारों पर न्यू ईयर स्टॉक क्लियरेंस सेल लेकर आई है। यानी गाड़ियों पर मिलने वाले ऑफर का फायदा 31 दिसंबर तक मिलेगा।
महिंद्रा ने अपनी SUVs और MPVs पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने यानी नवंबर में अपनी कारों पर न्यू ईयर स्टॉक क्लियरेंस सेल लेकर आई है। यानी गाड़ियों पर मिलने वाले ऑफर का फायदा 31 दिसंबर तक या फिर कार के स्टॉक में रहने तक मिलेगा। डिस्काउंट की लिस्ट में कंपनी की पॉपुलर बोलेरो निओ भी शामिल है। इस कार पर 70 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 30 हजार रुपए का एक्सेसरीज डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस तरह इस कार पर कुल 1.20 लाख रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.94 लाख से शुरू है।
महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
न्यू महिंद्रा बोलेरो निओ में रूफ स्की-रैक, न्यू फॉग लाइट, एंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपग्रेड मिलते हैं। केबिन को डुअल-टोन लैदर सीट के रूप में भी अपग्रेड किया गया है। ड्राइवर सीट के लिए इसमें हाइट एडजेस्टमेंट मिलता है। सेंटर कंसोल में सिल्वर इन्सर्ट हैं, जबकि पहली और सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है।
इसके इंटीरियर की बात कें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस यूनिट में Apple CarPlay और Android Auto नहीं मिलता है। यह एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ आता है। स्मार्ट स्टोरेज स्पेस विकल्प के रूप में ड्राइवर की सीट के नीचे एक अंडर सीट स्टोरेज ट्रे भी है। सब 4-मीटर SUV पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटों के साथ 7-सीटर ऑप्शन है।
इस SUV में कोई मैकेनिकल चेंजेस देखने को नहीं मिलते हैं। इस मॉडल में 1.5-लीटर mHawk 100 डीजल इंजन मिलता है, जो 100bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पावर लेना जारी रखता है। सेफ्टी के लिए इसमें तीन-रो वाली SUV में ट्विन एयरबैग और क्रैश सेंसर भी मिलते हैं।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
डिस्काउंट सोर्स: mycarhelpline
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।