Hindi Newsऑटो न्यूज़New Maruti Dzire to be launched in India tomorrow

पहली बार सनरूफ, 5-स्टार सेफ्टी, 33Km का माइलेज, 9-इंच इन्फोटेनमेंट; न्यू डिजायर की कीमत से कल उठेगा पर्दा

  • मारुति सुजुकी अपनी नेक्स्ट जनरेशन डिजायर को कल यानी 11 नवंबर को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इसके फीचर्स, इंजन और सेफ्टी से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है। बस इसकी कीमतों का इंतजार है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 02:32 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी अपनी नेक्स्ट जनरेशन डिजायर को कल यानी 11 नवंबर को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इसके फीचर्स, इंजन और सेफ्टी से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है। बस इसकी कीमतों का इंतजार है। डिजायर अपने पुराने मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदल चुकी है। इसमें नया एक्सटीरियर, नया इंटीरियर और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं, पुराने CNG की तुलना में इसका माइलेज भी बेहतर हो गया है। इस सेडान को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग भी मिली है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

अपडेट की गई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग है। हालांकि, इसका सिल्हूट पिछले मॉडल जैसा ही है। इस सेडान की शोल्डर लाइन अब ज्यादा उभरी हुई है। अन्य फीचर्स में शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-आकार की LED टेललाइट्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:फुली हाइ्ब्रिड इंजन के साथ आएगी मारुति वैगनआर, 30Km से ज्यादा होगा माइलेज!

डिजायर के इंटीरियर में बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट हैं। यह एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

नई डिजायर में स्विफ्ट से लिया गया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह यूनिट 80bhp का मैक्सिमम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसका CNG से माइलेज 33.73 किमी./किलोग्राम हो गया है।

ये भी पढ़ें:काइलक के बाद अब स्कोडा लॉन्च करेगी ये नई SUV, मार्च 2025 में होगी एंट्री

मारुति सुजुकी की रिवाइज्ड कॉम्पैक्ट सेडान में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार), पैदल यात्री सुरक्षा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। अपडेटेड डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 6.70 लाख रुपए हो सकती है। अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और होंडा अमेज से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें