Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Syros unofficial bookings start in India check details

बुकिंग शुरू! ₹21,000 देकर रिजर्व कर लें किआ की ये नई बजट SUV, 19 दिसंबर को करेगी धमाकेदार एंट्री

किआ सायरास (Kia Syros) की अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो गई है। 19 दिसंबर को यह अपना ग्लोबल डेब्यू करने वाली है। डीलरशिप के माध्यम से इसकी अनौपचारिक प्री-बुकिंग 21,000 रुपये से शुरू हो चुकी है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

देश की चुनिंदा किआ (Kia) डीलरशिपों ने नई सायरास (Syros) की अनौपचारिक बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी 19 दिसंबर को इसका ग्लोबल डेब्यू करने को बिल्कुल तैयार है। सोनेट (Sonet) और सेल्टोस (Seltos) के बीच आने जा रही इस SUV को अब अनौपचारिक तौर पर 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बस कुछ दिन का इंतजार, आ रही किआ की ये धांसू SUV; इन 2 इंजन विकल्पों के साथ आएगी

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

किआ सायरास को दो इंजन विकल्प

किआ सायरास (Kia Syros) को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पहला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा, जिसमें वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT यूनिट होंगे।

मिल सकता है ADAS

कारवाले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किआ (Kia) की अपकमिंग SUV में 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ADAS सूट, रिक्लाइन और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ रियर सीट्स और चुनने के लिए 6 वैरिएंट की रेंज मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा, वेन्यू से मुकाबला करने आ रही किआ की धांसू SUV, फिर जारी हुआ टीजर वीडियो

किआ सायरास के संभावित फीचर्स

2025 किआ सायरास (2025 Kia Syros) के पिछले टीजर में कई खुलासे हुए थे। नए टीजर को देखने पर पता चलता है कि इसमें लंबे स्टैक्ड LED हेडलाइट्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, L-साइज की टू-पीस LED टेललाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360-डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट्स, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक न्यू स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें