Hindi Newsऑटो न्यूज़kia syros teaser video released again ahead of its debut on 19 december

ब्रेजा, नेक्सन, वेन्यू से मुकाबला करने आ रही किआ की ये धांसू SUV, फिर जारी हुआ टीजर वीडियो; इस दिन होगी एंट्री

किआ साइरोस आगामी 19, दिसंबर को डेब्यू करेगी। लॉन्च से पहले एक बार फिर कंपनी ने साइरोस का टीजर वीडियो जारी कर दिया है। मार्केट में साइरोस का मुकाबला ब्रेजा, वेन्यू, नेक्सन जैसी एसयूवी से होगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता किआ भी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को डेब्यू करने जा रही है। कंपनी की अपकमिंग एसयूवी किआ साइरोस (Kia Syros) होगी जो आगामी 19, दिसंबर को डेब्यू करेगी। लॉन्च से पहले एक बार फिर कंपनी ने साइरोस का टीजर वीडियो जारी कर दिया है। आइए जानते हैं किआ साइरोस के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी होगी डिजाइन

अगर एक्सटीरियर की बात करें तो साइरोस में बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। वहीं, एसयूवी में क्लैमशेल बोनट है जिस पर 2D किआ लोगो है। कार में एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल भी दिए गए हैं। बता दें कि एसयूवी में अलॉय व्हील डिजाइन दिया गया है जो टॉप वेरिएंट में 17-इंच तक हो सकता है। जबकि इसमें फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और पीछे की तरफ L-आकार की हाई-माउंटेड टेल लाइट भी हैं।

धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर एसयूवी में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होने की संभावना है। वहीं, टीजर इमेज में इंफोटेनमेंट सिस्टम और टेरेन मोड्स फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा सेटअप, वायरलेस चार्जर, USB-C पोर्ट, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS सूट के साथ एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिखाया गया है।

इतनी हो सकती है कीमत

पावरट्रेन के तौर पर साइरोस में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन होंगे। बता दें कि ग्राहकों को कार के इंजन में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। मार्केट में साइरोस का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, स्कोडा काइलाक और महिंद्रा XUV 3X0 से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें