बस कुछ दिन का इंतजार, आ रही किआ की ये धांसू SUV; इन दो इंजन विकल्पों के साथ आएगी
किआ सायरास (Kia Syros) बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाली है। ये नई कार 19 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने वाली है। जानकारी के मुताबिक किआ सायरास को दो गजब इंजन विकल्प मिलेंगे।
क्या आप एक नई कार की तलाश में हैं, जो स्टाइलिश, फीचर्स से लबरेज और किफायती भी हो? अगर हां, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि मार्केट में बहुत जल्द किआ की सायरास (Kia Syros) लॉन्च होने वाली है, जो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंदो इंजन विकल्पों के साथ आएगी किआ सायरास
19 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने वाली किआ सायरास (Kia Syros) अपने ग्लोबल डेब्यू के लिए तैयार है। किआ सायरास (Kia Syros) दो इंजन विकल्पों के साथ आएगी। ये इंजन 2025 की शुरुआत में आने वाली कार लॉन्च के समय भी उपलब्ध होगा। आइए इन दोनों इंजन ऑप्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1.0-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन
किआ सायरास के साथ 1.0-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह किआ (Kia) का सबसे छोटा लेकिन सबसे पावरफुल पेट्रोल इंजन है, जो 188hp की पावर और 172nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा।
1.5-लीटर डीजल इंजन
किआ सोनेट (Sonet) से लेकर कैरेंस (Carens) तक किआ (Kia) की सभी कारें इस 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस हैं, जो 114hp की पावर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
कीमत क्या होगी?
किआ (Kia) ने सोनेट (Sonet) से 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन को हटा दिया है, जिससे यह क्लियर होता है कि कंपनी दोनों कारों के बीच कीमत में अंतर रखना चाहती है। हम अनुमान लगाते हैं कि सोनेट (Sonet) और सायरास (Syros) के बीच लगभग 1 लाख रुपये का अंतर होगा।
किआ सायरास का एक नया विकल्प
किआ सायरास (Kia Syros) एक नई SUV होगी, जो सोनेट (Sonet) और सेल्टोस (Seltos) के बीच पोजिशन की जाएगी। यह कार सोनेट (Sonet) की तुलना में बेहतर फीचर्स और अधिक स्पेसियस रियर सीट ऑफर करेगी। टीजर इमेज से पता चलता है कि कार का डिजाइन बॉक्सी होगा, जिसमें लो-सेट हेडलाइट्स और हाई रूफलाइन होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।