Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Sonet prices cut in India know all price details here

गजब हो गया! किआ ने घटा दी अपनी सस्ती कार सोनेट की कीमत, अब सिर्फ इतना ही लगेगा; 24 km/l का शानदार माइलेज देगी ये कार

भारतीय बाजार में किआ सोनेट की कीमतें अपडेट हो गई हैं। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। किआ सोनेट के कई वैरिएंट्स की कीमतें अब ज्यादा हो गई हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 07:07 AM
share Share

कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) ने अपनी रेंज में चुनिंदा मॉडलों के लिए न्यू ग्रेविटी वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसके तुरंत बाद ही किआ इंडिया ने अब सोनेट के साथ-साथ सेल्टोस की कीमतों को अपडेट कर दिया है। कीमतों में यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। किआ की सोनेट एक शानदार बजट कार है, जिसका माइलेज 24 km/l से ज्यादा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:बिल्कुल नए अवतार में आया किआ सोनेट का ये कमाल वैरिएंट, ठूंस-ठूंसकर भर दिए फीचर

किआ सोनेट की कीमत में कटौती

किआ सोनेट (Kia Sonet) के GTX+ 1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT वैरिएंट में 11,000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, HTE(O) 1.2 पेट्रोल MT, HTK 1.2 पेट्रोल MT, HTK 1.0 टर्बो-पेट्रोल iMT और HTK+ 1.0 टर्बो-पेट्रोल iMT जैसे वैरिएंट में 3,000 रुपये की कटौती की गई है।

किआ सोनेट के दो वैरिएंट HTX 1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT और HTK (O) 1.2 पेट्रोल MT अब 2,000 रुपये तक सस्ती हो गई है। अंत में GTX 1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT और GTX+ 1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT डुअल-टोन वैरिएंट में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।

बढ़ गईं किआ सेल्टोस की कीमतें

किआ सोनेट की कीमतें कम कर दी गई हैं। यह किआ सेल्टोस की तुलना में बिल्कुल उलट हैं, क्योंकि मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस की कीमतें 8,000 रुपये तक महंगी हो गई है।

जल्द लॉन्च होंगी किआ कार्निवल और EV9

आपको बता दें कि ऑटोमेकर किआ अगले महीने की शुरुआत में धमाका करने वाली है। किआ देश में नई जेनरेशन की कार्निवल और ईवी9 लॉन्च करने की तैयारी में है। ये कारें अपने सेगमेंट की बेस्ट कारें हो सकती हैं, क्योंकि किआ की कार्निवल और EV9 दोनों कारें कई एडवांस फीचर्स से लैस होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें