किआ सोनेट के इस वैरिएंट की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, 76% ग्राहकों की पहली पसंद बनी; ये है इसकी बड़ी वजह
किआ सोनेट (Kia Sonet) का पेट्रोल वैरिएंट मार्केट में धूम मचा रहा है। भारतीय बाजार के 76% ग्राहक किआ सोनेट का पेट्रोल वैरिएंट ही चुन रहे हैं। इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किआ सोनेट के पेट्रोल वैरिएंट की मार्केट में कितनी ज्यादा डिमांड है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
सब-फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाली किआ सोनेट कार की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। किआ इंडिया (Kia India) ने हाल ही में घोषणा की है कि 2024 जनवरी में लॉन्च हुई नई किआ सोनेट ने 1 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन पार कर लिया है। कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया है कि इसके पेट्रोल वैरिएंट की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है। आइए सोनेट की बिक्री आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि इसके पेट्रोल वैरिएंट की डिमांड कितने फीसद है?
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंपेट्रोल वैरिएंट की लोकप्रियता
कंपनी के मुताबिक, किआ सोनेट के पेट्रोल वैरिएंट की बिक्री का हिस्सा 76% है, जबकि डीजल वैरिएंट की हिस्सेदारी 24% तक सीमित है। यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब पेट्रोल इंजन विकल्पों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसकी और एक बड़ी वजह ये है कि यह वैरिएंट परफॉर्मेंस और माइलेज के लिहाज से काफी शानदार है।
सनरूफ वाले वैरिएंट की रिकॉर्ड बिक्री
एक और तथ्य यह है कि सनरूफ से लैस वैरिएंट्स ने 79% बिक्री का योगदान दिया है। यह आंकड़ा दिखाता है कि ग्राहकों के लिए सनरूफ अब केवल एक प्रीमियम फीचर नहीं, बल्कि एक आवश्यक सुविधा है। किआ ने इसे अपने HTE (O) वैरिएंट से उपलब्ध कराया है, जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 8.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ऑटोमैटिक और iMT ट्रांसमिशन की डिमांड
किआ सोनेट की बिक्री का 34% हिस्सा ऑटोमैटिक और iMT ट्रांसमिशन वैरिएंट से आता है। यह दर्शाता है कि ग्राहक अब मैनुअल के बजाय ड्राइविंग के लिए सुविधाजनक विकल्पों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
आकर्षक डिजाइन और विकल्प
किआ सोनेट 11 वैरिएंट और 11 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जो ग्राहकों को कई विकल्प देता है। इसकी कीमतें 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं, जो इसे एक बजट-फ्रेंडली एसयूवी बनाती है।
किआ सोनेट बन रही मजबूत दावेदार
किआ सोनेट की यह सफलता इसे टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा जैसी कारों के बीच एक मजबूत दावेदार बनाती है। इसकी शानदार फीचर्स, स्टाइलिश लुक, और कई वैरिएंट्स ने इसे ग्राहकों के दिलों में एक खास जगह दी है। किआ इंडिया के इस माइलस्टोन ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय बाजार में ग्राहकों की पसंद तेजी से बदल रही है। पेट्रोल इंजन, सनरूफ, और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स अब ग्राहकों के लिए प्राथमिकता बन चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।