Hindi Newsऑटो न्यूज़kia sonet ev is preparing to enter the market and can get a range of 450 km

बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही किआ सोनेट EV; 450 km का मिल सकता है रेंज

किआ सोनेट EV की बैटरी सिंगल चार्ज होने पर लगभग 450 किमी की अनुमानित रेंज ऑफर कर सकती है। मार्केट में सोनेट EV का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा XUV 400 जैसी एसयूवी से होगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 04:34 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, मौजूदा समय में इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का पूरी तरह से दबादबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। इस सेगमेंट की लगातार बढ़ रही डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ भारतीय मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार किआ सोनेट ईवी (Kia Sonet EV) हो सकती है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। बता दें कि कंपनी पहले से भारतीय मार्केट में किआ EV6 और किआ EV9 को बेचती है। आइए जानते हैं किआ सोनेट EV के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:सेल में गिरावट और शेयर भी टूटे, अब 10000 शिकायतों से CCPA ने थमाया नोटिस

कुछ ऐसी होगी डिजाइन

लीक हुए स्पाई शॉट्स के अनुसार, किआ सोनेट EV का अलॉय-व्हील ICE सोनेट में दिए जाने वाले 16-इंच के समान है। इसके अलावा, कार के पीछे ICE सोनेट के समान ही कनेक्टेड LED टेल लाइट सिग्नेचर है। हालांकि, कार का रियर बम्पर अलग हो सकता है। बता दें कि लेटेस्ट स्पाई शॉट्स ने अपकमिंग सोनेट EV के दाहिने हिस्से और पीछे के हिस्से को कैप्चर किया है। हालांकि, आगामी ईवी के स्पेसिफिकेशन अभी भी स्पष्ट नहीं हुए हैं। बता दें कि मार्केट में किआ सोनेट EV का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा XUV 400 जैसी एसयूवी से होगा।

ये भी पढ़ें:थार रॉक्स की बुकिंग ने बढ़ाई कंपनी की टेंशन! अब कंपनी ने बढ़ाया इसका प्रोडक्शन

सिंगल चार्ज पर 450 किमी दौड़गी कार

दूसरी ओर कार में एक बड़ी बैटरी होने का अनुमान है। कार में दी गई बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर लगभग 450 किमी की अनुमानित रेंज ऑफर कर सकती है। बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी की तरह किआ अलग-अलग कीमतों पर मानक और लंबी दूरी के दोनों वेरिएंट पेश कर सकती है। वहीं, किआ सोनेट ईवी को ICE वर्जन से अलग करने के लिए नए रंग विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है। इसमें नई ग्रिल, यूनिक अलॉय व्हील और स्टाइलिंग अपडेट हो सकते हैं। किआ सोनेट ईवी कंपनी के पहले मास-मार्केट इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक होने वाली है जिसे 2025 के मध्य तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें