Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Syros EV launch in early 2026

किआ सिरोस SUV आते ही आ गई इससे जुड़ी ये बड़ी खबर, कंपनी 1 साल बाद देगी बड़ा सरप्राइज

  • किआ ने पिछले हफ्ते अपनी सिरोस SUV को ग्लोबली पेश किया है। अभी कंपनी ने इसका ICE मॉडल लॉन्च किया है। अब खबर आ रही है कि कंपनी इसका ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल भी लाएगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 12:58 PM
share Share
Follow Us on

किआ ने पिछले हफ्ते अपनी सिरोस SUV को ग्लोबली पेश किया है। अभी कंपनी ने इसका ICE मॉडल लॉन्च किया है। अब खबर आ रही है कि कंपनी इसका ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल भी लाएगी। इसे जनवरी से मार्च 2026 तक भारतीय बाजार में लाया जाएगा। अभी सिरोस EV के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। किआ सिरोस EV का अपने सेगमेंट में सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा की XUV400 जैसे मॉडल से होगा।

किआ की अपकमिंग ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल होगी। यह हुंडई इस्टर EV के साथ अपने K1 प्लेटफॉर्म को शेयर करती है, जिसे इंटरनेशन मार्केट में बेचा जाता है। हुंडई 42kWh और 49kWh निकेल मैंगनीज कोबाल्ट बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जो 300Km और 355Km की WLTP-रेटेड रेंज है।

ये भी पढ़ें:स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से अहमदाबाद तक दौड़ गई ये इलेक्ट्रिक बाइक; 1868Km का किया सफर

सिरोस EV के पेट्रोल और डीजल मॉडल की तरह ही दिखने की उम्मीद है। यानी इसमें हाइलाइट्स, बैज और एरो-ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स और इंटीरियर के रूप में इसके एक्सटीरियर में मामूली चेंजेस देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा डिस्प्ले और अलग-अलग ट्रिम्स और अपहोल्स्ट्री के लिए EV-स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:किआ सिरोस Vs सोनेट: एक्सटीरियर, इंटीरियर और सेफ्टी में कौन ज्यादा बेहतर?

फीचर लिस्ट और सेफ्टी किट भी एक समान होने की उम्मीद है। हाइलाइट्स में लेवल 2 ADAS, एक 360-डिग्री कैमरा, एक पैनोरमिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट ड्यूटी और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दो 12.3-इंच डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए 5-इंच टचस्क्रीन और सेगमेंट-फर्स्ट रिक्लाइनिंग, स्लाइडिंग और वेंटिलेटेड सेकेंड-रो सीटें शामिल हैं। किआ सिरोस की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें