लॉन्च के अगले 11 महीनों में इस SUV को मिले 100000 से ज्यादा ग्राहक, 76% लोगों ने इस वेरिएंट को खरीदा
किआ सोनेट में ग्राहकों को 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। मार्केट में सोनेट का मुकाबला नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू जैसी एसयूवी से होता है।
दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ ने साल 2024 की शुरुआत यानी जनवरी, 2024 में अपनी पॉपुलर एसयूवी सोनेट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था। अब लॉन्च होने के बाद किआ सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) ने डॉमेस्टिक मार्केट में 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, किआ सोनेट फेसलिफ्ट की कुल बिक्री में अकेले 76 पर्सेंट योगदान इसके पेट्रोल वेरिएंट का रहा। जबकि डीजल वेरिएंट को बचे हुए 24 पर्सेंट लोगों ने खरीदा। आइए जानते हैं किआ सोनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंKia Sonet
₹ 7.99 - 15.77 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ सोनेट में 3 इंजन ऑप्शन दिया गया है। पहला 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से लैस है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जबकि तीसरा ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल इंजन का दिया गया है जो अधिकतम 116bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इतनी है सोनेट की कीमत
किया सोनेट की मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 15.77 लाख रुपये तक जाती है। किआ सोनेट एक 5-सीटर कार है जिसमें ग्राहकों को 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। मार्केट में किआ सोनेट का मुकाबला नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू जैसी एसयूवी से होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।