सफर के दौरान अपनी कार में हमेशा रखें ये 7 इमरजेंसी किट, बिना मैकेनिक भी ठीक कर सकते हैं गाड़ी
सफर के दौरान हमारी कारों में कई तरह की परेशानियां अचानक से आ जाती हैं और लोकल गैरेज या सर्विस सेंटर उस जगह से काफी दूर होता है। ऐसी स्थिति में कार के अंदर कुछ जरूरी इंस्ट्रूमेंट रखना बहुत जरूरी हो जाता है।
अपनी डेली लाइफ या लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, कई बार चलते सफर में हमारी कारों में कई तरह की परेशानियां अचानक से आ जाती हैं और लोकल गैरेज या सर्विस सेंटर उस जगह से काफी दूर होता है। ऐसी स्थिति में कार के अंदर कुछ जरूरी इंस्ट्रूमेंट रखना बेहद जरूरी हो जाता है। इन्हें सामान्य भाषा में इमरजेंसी किट भी कह सकते हैं जो आपको अचानक आने वाली कई तरह की परेशानी से छुटकारा दिला सकती हैं। इन इमरजेंसी किट की सबसे खास बात यह है कि आप बिना मैकेनिक के भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 7 बेहद जरूरी इमरजेंसी किट के बारे में विस्तार से।
स्पेयर टायर
अगर आपकी कार का टायर रास्ते में अचानक से पंचर या खराब हो जाता है तो ऐसे समय में आपके पास स्पेयर टायर रहना बेहद जरूरी हो जाता है। सामान्य बोलचाल की भाषा में स्पेयर टायर को स्टेपनी भी कहते हैं। स्टेपनी या स्पेयर टायर को आप अपनी कार के बूट स्पेस में आसानी से रख सकते हैं। बता दें कि इन टायरों को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया जाता है। इसलिए इसकी रबड़ भी सामान्य टायर से कमजोर होती है। इन टायरों को कम दूरी के लिए बनाया जाता है। इस बात का खास ख्याल रखें कि जैसे ही मैकेनिक दिखे तो तुरंत स्टेपनी टायर को बदल दें।
कार जैक
टायर पंचर होने या फटने की स्थिति में इसे बदलने के लिए स्टेपनी के साथ-साथ कार जैक की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। बता दें कि जैक कार की मरम्मत या सर्विसिंग में भी काम आता है। अगर आपको स्टेपनी बदलना है या गाड़ी के निचले हिस्से में कुछ जांच करनी है तो कार को उठाने के लिए जैक की जरूरत होती है। जैक को कार का वजन आसानी से उठाने और उसे अपनी जगह पर स्थिर करने के लिए डिजाइन किया जाता है। बता दें कि जैक कई अलग-अलग टाइप के होते हैं।
हथौड़ा और कैंची
कई बार चलते समय कार में आग लगने की समस्या देखी गई है। हाल में ही की कई घटनाएं खूब चर्चा में रही हैं। कार में आग लगने के बाद सबसे पहले कार के पावर विंडो, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप ना सीट बेल्ट को खोल पाते हैं और ना ही दरवाजे को। इस स्थिति से बचने के लिए अपनी कार के अंदर हथौड़ा और कैंची जरूर रखें। अगर अचानक से कार में आग लग जाए तो बिना इंतजार किए हुए हथौड़े की मदद से शीशे को तोड़ दें और कैंची से सीट बेल्ट को काटकर जल्दी से बाहर निकलें।
टायर इन्फ्लेटर
अगर आप अपनी कार में परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं और अचानक से आपकी गाड़ी के टायर्स की हवा किसी कारण से कम हो जाए या फिर पूरी तरह से निकल जाए तो इस स्थिति में टायर इन्फ्लेटर आपकी मदद कर सकता है। आसन भाषा में समझें तो टायर में हवा भरने वाली मशीन को टायर इन्फ्लेटर कहा जाता है। यह एक छोटी सी मशीन होती है जिसकी कीमत भी काफी कम होती है। जरूरत पड़ने पर आप अपनी कार के टायरों में आसानी से इस मशीन की मदद से हवा भर सकते हैं। कुछ इन्फ्लेटर में एलईडी लाइट और डिस्प्ले भी मिलते हैं जिससे हवा भरने में आसानी होती है।
जम्पर केबल
अगर आपकी कार बीच रास्ते में आपको बार-बार परेशान कर रही है और बैटरी डाउन होने के कारण आप इसे स्टार्ट नहीं कर पा रहे हैं तो इस स्थिति में जम्पर केबल आपकी काफी मदद करता है। हालांकि, इसके लिए आपको किसी दूसरी कार की जरूरत होगी। जम्पर केबल की मदद से आप दूसरी कार से अपनी बैटरी को थोड़ी-बहुत चार्ज कर सकते हैं। बता दें कि दूसरी कार और अपनी गाड़ी की बैटरी को जम्पर केबल से जोड़ने के बाद इसे स्टार्ट किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि दोनों बैटरी के नेगेटिव और पॉजिटिव टर्मिनल सही से जुड़े हों।
फायर एक्सटिंग्विशर
राह चलते यदि आपकी कार में अचानक से आग लग जाती है तो ऐसी स्थिति में आपकी गाड़ी के अंदर मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर या अग्निशामक यंत्र बेहद जरूरी हो जाता है। कार में आग लगने की स्थिति में अगर आपको लगता है कि आप खुद से आग बुझा सकते हैं तो अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WD 40
सफर के दौरान अपनी कार में आपको WD40 की एक बोतल जरूर रखनी चाहिए। इसका इस्तेमाल बीच रास्ते में अपनी कार को मरम्मत करते समय जंग लगे हुए नट-वोल्ट, पहिए, चैन या गियर को लुब्रिकेट करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, इसका इस्तेमाल कार के दरवाजे में साउंड को मॉयस्चर देने में भी किया जाता है। बता दें कि इसकी कीमत भी आमतौर पर 200 से 300 रुपये के बीच होती है।
(फोटो क्रेडिट- haynes.com, ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।