Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Sonet all Variants New Price List April 2024

इस कंपनी की सबसे सस्ती SUV हो गई महंगी, खरीदने से पहले देखे लो नई कीमतें; कहीं पैसे कम ना पड़ जाएं!

  • किआ इंडिया ने अपनी कारों की कीतमों में इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। अब कंपनी की इस एंट्री लेवल SUV को खरीदने के लिए 21,000 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 April 2024 09:58 AM
share Share

किआ इंडिया ने अपनी कारों की कीतमों में इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। अब कंपनी की इस एंट्री लेवल SUV को खरीदने के लिए 21,000 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे। कंपनी ने सोनेट के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल की कीमतों बढ़ोतरी की है। पेट्रोल मॉडल पर मैक्सिमम 11,000 रुपए और डीजल पर 21,000 रुपए बढ़ाए हैं। हम यहां आपको सोनेट के 23 वैरिएंट की कीमतें बता रहे हैं। ताकि इस SUV को खरीदने से पहले आप अपने बजट को रिवाइज कर लें। बता दें कि कंपनी ने सोनेट की लाइनअप में सस्ते एंट्री लेवल वैरिएंट में शामिल किए हैं।

किआ सोनेट पेट्रोल कीमतें अप्रैल 2024
वैरिएंटनई कीमतपुरानी कीमतअंतरहाइक %
HTE7.997.9900
HTE (0)8.19---
HTK8.898.7910,0001.14
HTK (0)9.25---
HTK+109.910,0001.01
HTK+ Turbo IMT10.5610.497,0000.67
HTX Turbo IMT11.5611.497,0000.61
HTX+ Turbo IMT13.513.3911,0000.82
HTX Turbo DCT12.3612.297,0000.57
GTX+ Turbo DCT14.5514.55,0000.34
X Line Turbo DCT14.7514.696,0000.41
सभी कीमतें एक्स-शोरूम और लाख रुपए में हैं।

बात करें सोनेट के पेट्रोल मॉडल की तो इसके बेस वैरिएंट HTE की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए ही रहेगी। कंपनी ने इसकी कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया है। वहीं, HTE (0) और HTK (0) के दो नए वैरिएंट भी इसमें मिलेगा। सोनेट के GTX+ Turbo DCT वैरिएंट में सबसे कम 5,000 रुपए का इजाफा किया है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.55 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 14.50 रुपए हो गई है। वहीं, सबसे ज्यादा 11,000 रुपए HTX+ Turbo IMT वैरिएंट पर बढ़ाए गए हैं। पहले इसकी कीमत 13.50 रुपए थी, जो अब बढ़कर 13.39 रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें:इस कार की डिमांड बनी कंपनी का सिर दर्द तो रोक दी थी बुकिंग, अब फिर से हुई शुरू
किआ सोनेट डीजल कीमतें अप्रैल 2024
वैरिएंटनई कीमतपुरानी कीमतअंतरहाइक %
HTE9.89.800
HTE (0)10---
HTK10.510.3911,0001.06
HTK (0)10.85---
HTK+11.4511.396,0000.53
HTX12.111.9911,0000.92
HTX IMT12.712.610,0000.79
HTX+13.913.6921,0001.53
HTX+ IMT14.514.3911,0000.76
HTX AT13.112.9911,0000.85
GTX+ AT15.5515.55,0000.32
X Line AT15.7515.696,0000.38
सभी कीमतें एक्स-शोरूम और लाख रुपए में हैं।

अब बात करें डीजल वैरिएंट की यहां भी एंट्री लेवल वैरिएंट HTE की कीमत में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपए ही रहेगी। यहां भी दो नए एंट्री लेवल वैरिएंट HTE (0) और HTK (0) मिलेंगे। सोनेट डीजल के GTX+ AT वैरिएंट में सबसे कम 5,000 रुपए का इजाफा किया है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.55 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 15.50 रुपए हो गई है। वहीं, सबसे ज्यादा 21,000 रुपए HTX+ वैरिएंट पर बढ़ाए गए हैं। पहले इसकी कीमत 13.90 रुपए थी, जो अब बढ़कर 13.69 रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें:मारुति शोरूम पर जाकर तुरंत खरीद लो ये छोटी SUV, डिस्काउंट सुनकर उछल पड़ेंगे!

सोनेट न्यू HTE(O), HTK(O) के फीचर्ससोनेट के नए एंट्री लेवल वैरिएंट HTE(O) और HTK(O) में सनरूफ जैसा शानदार फीचर मिलता है। पहले कंपनी सनरूफ को अपने हाई ट्रिम वैरिएंट में ही दे रही थी, लेकिन अब जिन ग्राहकों को बजट कम है वे भी सनरूफ वाली कार खरीद पाएंगे। इसके अलावा HTK(O) में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड टेललैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें