Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Fronx gets discounts of up to Rs 68000 this April

मारुति शोरूम पर जाकर तुरंत खरीद लो ये छोटी SUV, डिस्काउंट सुनकर आप भी उछल पड़ेंगे! 28Km से ज्यादा का माइलेज

  • मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2024 में अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी इस महीने टॉप सेलिंग की लिस्ट में शामिल हो चुकी फ्रोंक्स SUV पर भी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 April 2024 08:46 AM
share Share

मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2024 में अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी इस महीने टॉप सेलिंग की लिस्ट में शामिल हो चुकी फ्रोंक्स SUV पर भी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस महीने फ्रोंक्स को खरीदने पर 68,000 रुपए का बेनिफिट मिलेगा। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 अप्रैल तक ही मिलेगा। बता दें फ्रोंक्स मारुति के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। मार्च सेलिंगे के आंकड़े फिलहाल नहीं आए हैं, लेकिन फरवरी में इसकी 14,168 यूनिट बिकी थीं।

मारुति फ्रोंक्स पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो इसके टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट पर 68,000 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपए की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरीज किट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 13,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। कंपनी रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट पर 20,000 रुपए और CNG वैरिएंट पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,51,500 रुपए है।

5 महीने में मारुति फ्रोंक्स की सेल्स
महीनासेल्स
अक्टूबर 202311,357
नवंबर 20239,867
दिसंबर 20239,692
जनवरी 202413,643
फरवरी 202414,168

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फ्रोंक्स के फीचर्स के बात करें तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:इस कार की डिमांड बनी कंपनी का सिर दर्द तो रोक दी थी बुकिंग, अब फिर से हुई शुरू

फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 28.51 km/kg है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:जिस कार को लेने की ग्राहकों में मची थी लूट, उसे खरीदना अब ज्यादा महंगा हो गया

सेफ्टी के लिए फ्रोंक्स में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें