Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Seltos price increased by Rs 19000 check varient wise new price list here

किआ ने ₹19,000 तक महंगी कर दी सेल्टोस SUV, सामने आ गई वैरिएंट-वाइज नई प्राइस लिस्ट; सबसे सस्ते में मिल रहा ये मॉडल

किआ ने अपनी सेल्टोस SUV 19,000 रुपये तक महंगी कर दी है। हाल ही में इसकी नई वैरिएंट-वाइज नई प्राइस लिस्ट सामने आई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 7 July 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

जुलाई 2024 से किआ की सभी कारों को खरीदना महंगा हो गया है। किआ इंडिया (Kia India) ने हाल ही में सेल्टोस (Seltos) की कीमतों में भी 19,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इस प्राइस अपडेट के बाद सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमतें अब 10.9 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप मॉडल के लिए 20.37 लाख के ऊपर तक जाती हैं। जुलाई 2024 की नई कीमतें पहले की तुलना में 0.10% से 1.12% तक ज्यादा हैं। आइए अब नीचे दिए गए ग्राफ में वैरिएंट-वाइज किआ सेल्टोस की नई और पुरानी कीमतों के बीच का अंतर जानते हैं।

ये भी पढ़ें:9 एयरबैग और सेफ्टी में 5-स्टार, इस 4x4 लोहालाट 7-सीटर SUV पर आया तगड़ा डिस्काउंट

आपको बता दें कि इस प्राइस अपडेट के साथ किआ ने लिस्ट में 2 नए वैरिएंट भी जोड़े हैं। किआ द्वारा सेल्टोस का कोई भी वैरिएंट बंद नहीं किया गया है। आइए अब जुलाई 2024 में किआ सेल्टोस 1.5L नॉर्मल पेट्रोल की नई और पुरानी कीमतों पर नजर डालते हैं।

जुलाई 2024 में किआ सेल्टोस 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल की कीमत
वैरिएंटपुरानी कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
HTE मैनुअलRs. 10,89,900कोई अंतर नहींRs. 10,89,9000.00
HTK मैनुअलRs. 12,23,900Rs. 5,000Rs. 12,28,9000.41
HTK प्लस मैनुअलRs. 14,05,900कोई अंतर नहींRs. 14,05,9000.00
HTX मैनुअलRs. 15,29,900Rs. 15,000Rs. 15,44,9000.98
HTK प्लस ऑटोमैटिकRs. 15,41,900कोई अंतर नहींRs. 15,41,9000.00
HTX ऑटोमैटिकRs. 16,71,900Rs. 15,000Rs. 16,86,9000.90

किआ सेल्टोस 1.5L नॉर्मल पेट्रोल की कीमतें 15,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। HTX मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत में सबसे बड़ा बदलाव देखा गया है। सेल्टोस 1.5L नॉर्मल पेट्रोल के लिए HTX मैनुअल वैरिएंट की कीमत में 0.98% की सबसे बड़ी वृद्धि देखी गई है।

जुलाई 2024 में किआ सेल्टोस 1.5L टर्बो पेट्रोल की कीमतें

जुलाई 2024 में किआ सेल्टोस 1.5L टर्बो पेट्रोल की कीमतें
वैरिएंटपुरानी कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
HTK Plus ACMT मैनुअलRs. 15,44,900Rs. 17,000Rs. 15,61,9001.10
HTX Plus ACMT मैनुअलRs. 18,72,900कोई अंतर नहींRs. 18,72,9000.00
GTX ऑटोमैटिक-नया वैरिएंटRs. 18,99,900-
GTX Plus (S) ऑटोमैटिकRs. 19,39,900कोई अंतर नहींRs. 19,39,9000.00
X-Line (S) ऑटोमैटिकRs. 19,64,900कोई अंतर नहींRs. 19,64,9000.00
HTX Plus ऑटोमैटिकRs. 19,72,900कोई अंतर नहींRs. 19,72,9000.00
GTX Plus ऑटोमैटिकRs. 19,99,900कोई अंतर नहींRs. 19,99,9000.00
X-Line ऑटोमैटिकRs. 20,34,900Rs. 2,000Rs. 20,36,9000.10

सेल्टोस 1.5L टर्बो पेट्रोल की कीमतें अब 17,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। सेल्टोस HTK प्लस ऑटो-क्लच मैनुअल वैरिएंट की प्राइस में 17,000 रुपये तक का बदलाव हुआ है। सेल्टोस 1.5L टर्बो पेट्रोल के लिए HTK प्लस ऑटो-क्लच मैनुअल वैरिएंट की कीमत में 1.10% की सबसे बड़ी वृद्धि हुई है।

जुलाई 2024 में किआ सेल्टोस 1.5L टर्बो डीजल की नई और पुरानी कीमतें

 

जुलाई 2024 में किआ सेल्टोस 1.5L टर्बो डीजल की नई और पुरानी कीमतें
वैरिएंटपुरानी कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
HTE मैनुअलRs. 12,34,900Rs. 6,000Rs. 12,40,9000.49
HTK मैनुअलRs. 13,67,900Rs. 12,000Rs. 13,79,9000.88
HTK प्लस मैनुअलRs. 15,54,900कोई बदलाव नहींRs. 15,54,9000.00
HTX मैनुअलRs. 16,79,900Rs. 16,000Rs. 16,95,9000.95
HTX ACMT मैनुअलRs. 16,99,900Rs. 19,000Rs. 17,18,9001.12
HTX प्लसमैनुअलRs. 18,69,900Rs. 6,000Rs. 18,75,9000.32
HTX प्लस ACMT मैनुअलRs. 18,94,900कोई बदलाव नहींRs. 18,94,9000.00
HTK प्लस ऑटोमैटिकRs. 16,91,900कोई बदलाव नहींRs. 16,91,9000.00
HTX ऑटोमैटिकRs. 18,21,900Rs. 17,000Rs. 18,38,9000.93
GTX ऑटोमैटिक-न्यू वैरिएंटRs. 18,99,900-
GTX प्लस (S) ऑटोमैटिकRs. 19,39,900कोई बदलाव नहींRs. 19,39,9000.00
X-लाइन (S) ऑटोमैटिकRs. 19,64,900कोई बदलाव नहींRs. 19,64,9000.00
GTX प्लस ऑटोमैटिकRs. 19,99,900कोई बदलाव नहींRs. 19,99,9000.00
X-लाइन ऑटोमैटिकRs. 20,34,900Rs. 2,000Rs. 20,36,9000.10

किआ सेल्टोस 1.5 लीटर टर्बो डीजल अब 19,000 रुपये तक महंगी हो गई है, जो कि 1.12% की वृद्धि है।

ये भी पढ़ें:अपने बजट का कर लीजिए इंतजाम! मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 छोटी SUV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें