Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kodiaq get limited time discount offer on 7th anniversary celebration Check details

9 एयरबैग और सेफ्टी में 5-स्टार, इस 4x4 लोहालाट 7-सीटर SUV पर आया तगड़ा डिस्काउंट; कार की 7वीं एनिवर्सरी पर लिमिटेड ऑफर

फॉक्सवैगन ग्रुप की लग्जरी कार ब्रांड स्कोडा (Skoda) अपने कोडिएक (Kodiaq) मॉडल की 7वीं एनिवर्सरी मना रही है। इस दौरान कंपनी अपने इस मॉडल पर खास डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 7 July 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skod4x4 कोडिएक (Kodiaq) SUV4x4 कोडिएक (Kodiaq) SUV की 7वीं एनिवर्सरी मना रही है। इस खास मौके पर स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) भारतीय ग्राहकों को लिमिटेड पीरियड के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। बता दें कि भारत में कंपनी ने हाल ही में अपने 24 साल पूरे किए हैं। कंपनी दुनिया भर में पिछले 128 सालों से अपनी सर्विस ग्राहकों को दे रही है। आइए जरा विस्तार से 4x4 कोडिएक (Kodiaq) SUV पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें:इस 7-सीटर कार के 43,000 ऑर्डर पेंडिंग, फिर भी इसे खरीदने को लग रही लंबी लाइन

स्कोडा कोडिएक पर कितनी छूट?

स्कोडा कोडिएक (Kodiaq) की एनिवर्सरी और स्कोडा (Skoda) के भारत में 24 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी 18 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रही है। इस लिमिटेड पीरियड ऑफर में स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq) पर 7% का बेनिफिट दिया जाएगा, जो सिर्फ स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होगा।

ग्राहकों को 7% का बेनिफिट

इस ऑफर में स्कोडा (Skoda) ग्राहकों को 7% का बेनिफिट दे रही है, जिसमें फाइनेंशियल बेनिफिट्स और सर्विस बेनिफिट्स शामिल हैं। इसमें कम ब्याज दर या अन्य फाइनेंसिंग ऑप्शन शामिल हो सकते हैं, जिससे कोडिएक (Kodiaq) और भी किफायती हो जाएगी।

हर महीने के 24 तारीख को ऑफर

इसके अलावा ग्राहक इस लिमिटेड टाइम के ऑफर के दौरान आकर्षक कीमतों पर सर्विस पैकेज प्राप्त कर सकते हैं या एक्सटेंडेड वारंटी कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) भारत में अपने 24 साल पूरे होने पर हर महीने की 24 तारीख को अलग-अलग मॉडलों पर 24 घंटे के ऑफर के साथ वैल्यू प्रपोजिशन पेश करती है। मतलब कि आप इस टाइम पीरियड में सस्ते में कार खरीद सकते हैं।

5वें साल का एक्सटेंडेड वारंटी

इस कैंपेन के दौरान कोडिएक (Kodiaq) बुक करने वाले ग्राहकों को मौजूदा 4 साल की वारंटी के अलावा फ्री में दो साल का स्टैंडर्ड मेंटेनेंस पैकेज मिलेगा। स्कोडा (Skoda) एनिवर्सरी के गिफ्ट के रूप में 5वें साल का एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है।

कंपनी की सफल SUV है कोडिएक

स्कोडा (Skoda) ने भारत के SUV सेगमेंट में ब्रांड की उपस्थिति स्थापित करने में कोडिएक (Kodiaq) की भूमिका को स्वीकार किया है। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) के ब्रांड डायरेक्टर Petr Janeba ने Kodiaq के स्थायी आकर्षण और Skoda की सफलता में इसके योगदान पर प्रकाश डाला है। उन्होंने बताया कि स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq) कंपनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण उत्पाद है और इसने SUV सेगमेंट में कंपनी की शुरुआत की।

ये भी पढ़ें:इस 7-सीटर कार के 43,000 ऑर्डर पेंडिंग, फिर भी इसे खरीदने को लग रही लंबी लाइन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें