Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai nissan skoda is preparing to launch three compact suv in the coming months

अपने बजट का कर लीजिए इंतजाम! मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 छोटी SUV; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, किया सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा पंच जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 06:27 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) सेगमेंट के कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, किया सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा पंच जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इस सेगमेंट की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जून, 2024 में हुई कार बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में टाटा पंच पहले नंबर पर रही। इस सेगमेंट की पापुलैरिटी को देखते हुए कई कंपनियां आने वाले दिनों में नई या अपडेटेड कॉन्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इनमें निसान, हुंडई और स्कोडा जैसी कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली 3 नई या अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Nissan Magnite Facelift

निसान मैग्नाइट भारत में कंपनी की पॉपुलर एसयूवी में से एक है। बता दें कि कंपनी साल 2024 के अंत तक निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ग्राहकों को अपकमिंग अपडेटेड निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में बदले हुए एक्सटीरियर डिजाइन के अलावा 6-एयरबैग और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे नए फीचर्स भी मिलेंगे। हालांकि, कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:हुंडई की इस पॉपुलर कार पर आया डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल्स

New-Gen Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू की डिमांड भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा रहती है। हालांकि, अब कंपनी हुंडई वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को अगले साल यानी 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी ने हुंडई वेन्यू को साल 2022 में अपडेट किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग अपडेटेड हुंडई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:इस 7-सीटर कार के 43,000 ऑर्डर पेंडिंग, फिर भी इसे खरीदने को लग रही लंबी लाइन

Skoda Compact SUV

दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा भारत में अगले साल अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि स्कोडा की अपकमिंग कॉन्पैक्ट एसयूवी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। अपकमिंग स्कोडा की नई एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर 1.0-लीटर का TSI इंजन दिया जा सकता है जो 115bhp भाप की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें