Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Seltos Petrol Automatic Now Rs 1.20 Lakh Cheaper

किआ सेल्टोस के ऑटोमैटिक वैरिएंट को खरीदना हुआ बहुत सस्ता, अब ग्राहकों के 1.20 लाख रुपए बचेंगे

  • एक बार फिर कई कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने में लगी हुई हैं। खासकर कार के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतें लगातर बढ़ रही हैं। इस बीच, किआ ने सेल्टोस SUV के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत में भारी कटौती की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on
किआ सेल्टोस के ऑटोमैटिक वैरिएंट को खरीदना हुआ बहुत सस्ता, अब ग्राहकों के 1.20 लाख रुपए बचेंगे

दरअसल, कंपनी ने HTK+ के ऑटोमैटिक वैरिएंट को CVT और AT में लॉन्च किया है। जिसके बाद इस कार के ऑटोमैटिक वैरिएंट को खरीदना 1.20 लाख रुपए सस्ता हो गया है। HTK+ CVT की एक्स-शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपए और और HTK+ डीजल AT की एक्स-शोरूम कीमत 16.90 लाख रुपए है। इस सस्ते वैरिएंट का सीधा मुकाबला होंडा एलिवेट CVT और हुंडई क्रेटा CVT के मिड-वैरिएंट से होगा।

सेल्टोस के डीजल ऑटोमैटिक HTX, GTX+ S, GTX+, X-लाइन S और X-लाइन में उपलब्ध था। अब HTX वैरिएंट की तुलना में HTX+ डीजल AT की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए बढ़ गई है। ये दोनों अब ऑटोमैटिक रेंज के सबसे महंगे यानी टॉप मॉडल बन चुके हैं। नई सेल्टोस HTX+ के साथ कंपनी ने LED DRLs, 16-इंच के एलॉय व्हील, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वॉशर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ORVM, स्टीयरिंग पर कंट्रोल और 8-इंच का टचस्क्रीन और वायरलेस फोन प्रोजेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:11 लाख की ये लग्जरी SUV हो गई टैक्स फ्री! कीमत हो गई 10 लाख से बहुत कम

कंपनी ने सेल्टोस के HTX+ के पेट्रोल CVT और डीजल AT के साथ कुछ फीचर्स हटा दिए हैं। इनमें पैनारमिक सनरूफ, LED हेडलैंप्स, फॉग लाइट्स और टेललाइट, 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स, ब्लैक बेज इंटीरियर थीम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और 10.25 इंच स्क्रीन के साथ वायरलेस फोन प्रोजेक्शन, OTA अपडेट्स और वॉइस रिकोगनिशन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:इस SUV का आ रहा सस्ता एंट्री लेवल वैरिएंट; नेक्सन, ब्रेजा की बिगाड़ेगी सेल!

कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115 Hp का पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है जो 115 Hp का पावर के साथ 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। नई सेल्टोस के साथ नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दोबारा पेश किया है जो 160 Hp का पावप और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये पिछले टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले 20 Hp का पावर और 10 Nm का टॉर्क ज्यादा जनरेट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें