Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Sonet to get two new entry level variants

इस हाई डिमांड SUV का आ रहा सस्ता एंट्री लेवल वैरिएंट, इसमें सनरूफ भी मिलेगा; नेक्सन, वेन्यू, ब्रेजा की बिगाड़ेगी सेल!

  • किआ इंडिया के लिए उसकी एंट्री लेवल सोनेट SUV बेस्ट सेलिंग मॉडल है। इसकी डिमांड सेल्टोस से बहुत ज्यादा है। इस सफलता में इसके प्राइस टैग का अहम रोल है। ऐसे में अब कंपनी सोनेट के दो नए एंट्री लेवल वैरिएंट लॉन्च करने का प्लान बना रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 10:13 AM
share Share
Follow Us on
इस हाई डिमांड SUV का आ रहा सस्ता एंट्री लेवल वैरिएंट, इसमें सनरूफ भी मिलेगा; नेक्सन, वेन्यू, ब्रेजा की बिगाड़ेगी सेल!

किआ इंडिया के लिए उसकी एंट्री लेवल सोनेट SUV बेस्ट सेलिंग मॉडल है। इसकी डिमांड सेल्टोस से बहुत ज्यादा है। इस सफलता में इसके प्राइस टैग का अहम रोल है। ऐसे में अब कंपनी सोनेट के दो नए एंट्री लेवल वैरिएंट लॉन्च करने का प्लान बना रही है। जिसके बाद इसकी डिमांड में उछाल देखने को मिल सकता है। कंपनी सोनेट को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में नए वैरिएंट HTE (O) और HTK (O) शामिल होंगे। दोनों वैरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ शामिल की जाएंगी। साथ ही, HTK (O) ट्रिम में LED-कनेक्टेड टेललैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

वर्तमान में सोनेट 7 वैरिएंट में आती है। इसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line वैरिएंट शामिल हैं। इस SUV में 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इन इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सोनेट का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जैसे मॉडल से होता है।

ये भी पढ़ें:न्यू डस्टर की लॉन्चिंग से उठ गया पर्दा, कंपनी ने पहली बार इसका फोटो भी दिखाया

सोनेट का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च

किआ ने इसी साल जनवरी में 2024 सोनेट फेसलिफ्ट लॉन्च की थी। इस कार में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 118bhp पावर और 172Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं।

अब बात करें इसके फीचर्स की इसमें उल्टे L-शेप्ड LED DRLs के साथ एक मॉडीफाइड फ्रंट फेसिया, नए डिजाइन वाले LED हेडलैंप, नए LED फॉग लैंप और पीछे की तरफ एक लाइट बार मिलता है। इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेवल 1 ADAS सुइट, नए एयरकॉन पैनल, वॉइस कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन और वेंटीलेटेड सीट मिलती हैं।

ये भी पढ़ें:8 लाख की ये लग्जरी SUV हो गई टैक्स फ्री! मिलेगा ₹1.60 लाख का फायदा

सेफ्टी के लिहाज से ये SUV बेहद खास है। इसमें ADAS पैक, फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलाइजन एवॉइडेंस असिस्टेंस, हाई-बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सोनेट फेसलिफ्ट को 11 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके मोनोटोन शेड्स में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, इंपीरियल ब्लू, क्लियर व्हाइट, प्यूटर ऑलिव और मैट ग्रेफाइट शेड शामिल हैं। जबकि डुअल-टोन कलर में ब्लैक रूफ के साथ इंटेंस रेड और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें