Hindi Newsऑटो न्यूज़kia seltos gets nearly 500000 new customers in 5 years

क्रेटा, विटारा को टक्कर देने वाली इस SUV को ताबड़तोड़ मिल रहे ग्राहक, 5 साल में बेच डाली करीब 500000 यूनिट कार

भारतीय मार्केट में हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और स्कोडा स्लाविया जैसी एसयूवी का दबदबा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय मार्केट में हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा स्लाविया जैसी एसयूवी का दबदबा है। हालांकि, इनमें से एक और एसयूवी है किआ सेल्टोस (Kia Seltos) जिसे बीते 5 सालों में ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिला है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2019 में लॉन्च होने के बाद भारतीय मार्केट में किया सेल्टोस करीब 5 लाख यूनिट के आंकड़े तक पहुंच चुकी है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, किआ सेल्टोस अब तक कंपनी की कुल कार बिक्री का 48 पर्सेंट यानी 4,80,000 यूनिट से ज्यादा एसयूवी की बिक्री भारत में कर चुकी है। बता दें कि साल 2023 के जुलाई महीने में किआ सेल्टोस का अपडेटेड वर्जन भी कंपनी ने लॉन्च किया था। आइए जानते हैं किया सेल्टोस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:इस दिन से कर सकेंगे महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग, डिलीवरी टाइम भी आई सामने

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो किया सेल्टोस में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें पहला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन है जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। दूसरी ओर कार में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि किया सेल्टोस मौजूदा समय में 10 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो ये रहे 5 धांसू ऑप्शन, मिलेगा 650 km तक रेंज

इतनी है एसयूवी की कीमत

दूसरी ओर कार में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें भी दी गई है। इसके अलावा, एसयूवी में सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि भारतीय मार्केट में किया सेल्टोस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.35 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें