Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Seltos available with benefits of up to Rs 60000 Check all details

महाबचत ऑफर! 5 साल से धकाधक बिक रही ये धाकड़ SUV, नहीं थम रही डिमांड; अब आया ₹60,000 का डिस्काउंट ऑफर

भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के 5 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर कंपनी इस पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइए जरा विस्तार से इस ऑफर की डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 06:05 AM
share Share

कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया (Kia India) सेल्टोस (Seltos) के भारत में 5 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। कंपनी अभी इस मौके पर सेल्टोस एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। जी हां, अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे थे, तो फटाफट खरीद लीजिए, क्योंकि किआ अभी सेल्टोस एसयूवी पर 5 साल की वारंटी और 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट देने जा रही है। इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में ज्यादा डिटेल से जानने के लिए आप अपने नजदीकी ऑफिशियल डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। सेल्टोस (Seltos) भारत में किआ (Kia) की पहली कार थी और यह तुरंत हिट हो गई थी। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़े:बिल्कुल चमचमाती 'ब्लैक' कलर में आई किआ की ये धांसू SUV, कई गजब फीचर्स से लैस

कितनी है कीमत?

किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.37 लाख रुपये तक जाती है। यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

किआ सेल्टोस के ट्रिम्स और वैरिएंट्स

किआ सेल्टोस (Seltos) तीन ट्रिम्स में बेची जाती है, जिसमें Tech Line, GT Line और X Line ऑप्शन शामिल हैं। इसमें भी 10 वैरिएंट्स HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX, GTX+ (S), GTX+, X-Line (S), और X-Line हैं।

किआ सेल्टोस का इंजन और ट्रांसमिशन

2023 में किआ (Kia) ने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से बदलकर एक उल्लेखनीय सुधार किया था। यह अपग्रेडेड इंजन 158bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

दूसरी ओर 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों इंजन लगभग 115bhp की अधिकतम पावर आउटपुट बनाए रखते हैं। डीजल वैरिएंट 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में से किसी एक के साथ लैस किया जा सकता है। इसकी तुलना में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

किआ के वर्तमान और अपकमिंग मॉडल

वर्तमान में किआ (Kia) भारत में सेल्टोस (Seltos) के अलावा सोनेट (Sonet) और EV6 बेचती है। ब्रांड जल्द ही न्यू जेनरेशन की EV9 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी, जो न्यू फ्लैगशिप व्हीकल होगा।

ये भी पढ़े:ये है देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, कीमत 6 लाख से कम; अर्टिगा पर पड़ती है भारी!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें