पैसों का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही किआ की 2 धांसू कार; जानिए पूरी डिटेल्स
किआ इंडिया अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस को जल्द अपडेट देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में कैरेंस फेसलिफ्ट की एंट्री होगी।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार किआ (Kia) के कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच कंपनी की किआ सोनेट और सेल्टोस जैसी एसयूवी खूब पॉपुलर है। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में डॉमेस्टिक मार्केट में कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले हाल में ही कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार किआ EV9 और प्रीमियम MPV कार्निवल के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में किआ के अपकमिंग 2 धांसू मॉडल के संभावित फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
Kia Carens Facelift
किआ इंडिया अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस को जल्द मिड-लाइफ अपडेट देने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की एंट्री होगी। बता दें कि अपडेट के तौर पर कार में नया फ्रंट फेसिया, अपडेटेड हेडलैंप, कनेक्टेड एलइडी डीआरएल और रिफ्रेश फ्रंट बंपर दिया जाएगा। इसके अलावा, कार में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती।
Kia Syros
किआ इंडिया भारतीय मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम भारतीय मार्केट में किआ साइरस हो सकता है। बता दें कि अपकमिंग किआ साइरस को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। हाल में ही कंपनी ने किआ साइरस के टीजर को भी रिलीज किया है जिससे कार में वर्टिकली स्टेक्ड एलइडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप का पता चलता है। हालांकि, कार के पावरट्रेन की बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।