बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई क्रेटा EV; सिंगल चार्ज पर 450 km से ज्यादा दौड़ेगी कार!
हुंडई क्रेटा EV में फीचर्स के तौर पर ग्राहकों को कर्वी डैशबोर्ड, एसी वेंट, पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दो 10.25-इंच की टचस्क्रीन दी जा सकती है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सादरी अकेले टाटा मोटर्स की है। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई अगले साल यानी 2025 में अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV का मार्केट में मुकाबला एमजी जेडएस EV, महिंद्रा XUV 400, टाटा कर्व EV और अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX से होगा। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा EV के संभावित फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी होगी कार की डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो हुंडई क्रेटा EV में नया अलॉय-व्हील दिया जाएगा। वहीं, कार में ग्राहकों को क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में ICE क्रेटा की तुलना में नया स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जिसमें 3-स्पोक डिजाइन है। इसकी तुलना में ICE क्रेटा में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
10.25-इंच की से लैस होगी EV
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर हुंडई क्रेटा EV में ग्राहकों को कर्वी डैशबोर्ड, एसी वेंट, पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दो 10.25-इंच की टचस्क्रीन दी जा सकती है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रिक एसयूवी में 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा के अलावा लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।
सिंगल चार्ज पर 450 km दौड़ेगी कार
अगप हुंडई क्रेटा EV के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 45-kWh बैटरी पैक होने की उम्मीद है जो लगभग 138bhp की अधिकतम पावर और 255Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा EV अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।