इस कंपनी ने भी भरा अक्टूबर में दम, सेल्स में हुआ 30% का इजाफा; लग्जरी कारों को लोगों ने लाइन लगाकर खरीदा!
- किआ इंडिया के लिए अक्टूबर महीना सेल्स के लिहाज से शानदार रहा। फेस्टिव मंथ में कंपनी की गाड़ियां जमकर बिकीं। वहीं, को सालाना आधार पर 30% की ग्रोथ मिली।
किआ इंडिया के लिए अक्टूबर महीना सेल्स के लिहाज से शानदार रहा। फेस्टिव मंथ में कंपनी की गाड़ियां जमकर बिकीं। वहीं, को सालाना आधार पर 30% की ग्रोथ मिली। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में नई कार्निवल लिमोसिन प्लस और किआ EV9 के साथ अपने प्रोडक्शन लाइन का विस्तार भी किया है। कंपनी ने कार्निवल की पिछले महीने 54 ग्राहकों को डिलीवरी भी दी है। किआ के पोर्टफोलियो में सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस जैसे मॉडल भी शामिल हैं।
कंपनी ने घरेलू बाजारों में 22,753 यूनिट बेचीं। जबकि अक्टूबर 2024 में 2,042 यूनिट एक्सपोर्ट की। हालांकि, घरेलू बिक्री में 6.56% की सालाना गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 24,351 यूनिट बेची थीं। वहीं, मंथली सेल्स भी सितंबर 2024 में बेची गई 23,523 यूनिट से 3.27% कम रही। किआ इंडिया ने अक्टूबर 2024 में 28,545 यूनिट डिलीवर की हैं, जो अक्टूबर 2023 में डिलीवर की गई 21,941 यूनिट से 30% सालाना ग्रोथ को दिखाता है।
किआ इंडिया के पास भारतीय बाजार के लिए 6 व्हीकल है। इनमें सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस और EV6 के साथ हाल ही में लॉन्च की गई कार्निवल लिमोसिन प्लस और किआ EV9 भी शामिल हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मल्टी-पर्पज व्हीकल्स (MPV) तक के सभी मॉडल है, जो सभी तरह के ग्राहकों की डिमांड को पूरा करती है। ये सभी मॉडल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ कई शानदार फीचर्स से लैस हैं।
किआ इंडिया में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स और मार्केटिंग हेड, हरदीप सिंह बरार ने कहा, "किआ इंडिया बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए त्वरित वाहन डिलीवरी को प्राथमिकता दे रही है, जबकि इन्वेंट्री को सटीकता के साथ प्रबंधित करने के लिए अपने डीलर भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है। स्मार्ट इन्वेंट्री कंट्रोल के साथ तेज डिलीवरी को जोड़कर, हमने सुनिश्चित किया कि हमारे ग्राहकों को उनके पसंदीदा वाहन की समय पर डिलीवरी मिले।"
कार्निवल और EV9 की सेल शुरू
नई किआ कार्निवल लिमोसिन प्लस और EV9 की बात करें तो, दोनों मॉडल 3 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किए गए थे। EV9 कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV है। EV6 की तरह, इसे भी CBU रूट के जरिए लाया जाएगा और इसे केवल टॉप स्पेक, पूरी तरह से लोडेड वैरिएंट में ही पेश किया जाएगा। EV9 को 100kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है, जिसकी रेंज 561Km है। दूसरी तरफ, किआ कार्निवल लिमोसिन प्लस की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। इस बड़ी MPV में बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन और 2+2+3 की सीटिंग के साथ लग्जरी से भरपूर इंटीरियर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।