Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia EV6 Sold Only 24 Unit in June 2024

शोरूम पर खड़ी-खड़ी धूल खा रही ये कार, 6 महीने सिर्फ 46 ग्राहक ही मिले; पहले 3 महीने तो सिर्फ 2 यूनिट ही बिकीं

  • किआ इंडिया ने अपनी जून सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 3 मॉडल बेच रही है। इसमें 3 ICE और एक इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 03:08 PM
share Share

किआ इंडिया ने अपनी जून सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 3 मॉडल बेच रही है। इसमें 3 ICE और एक इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल है। खास बात ये है कि कंपनी के लिए पिछले 2 महीने की तुलना में जून में सेल्स के आंकड़े बेहतर रहे। किआ ने अप्रैल में 19,968 यूनिट और मई में 19,500 यूनिट बेची थीं। जबकि जून में ये आंकड़ा बढ़कर 21,300 यूनिट हो गया। कंपनी के लिए सोनेट एक बार फिर उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल EV6 की महज 24 यूनिट बिकीं।

किआ इंडिया कार सेल्स 2024 (6 महीने का डेटा)
मॉडलजनवरीफरवरीमार्चअप्रैलमईजून
सेल्टोस6,3916,2657,9126,7346,7366,306
सोनेट11,5309,1028,7507,9017,4339,816
कैरेंस5,8484,8324,7375,3285,3165,154
EV601151524
टोटल23,76920,20021,40019,96819,50021,300

किआ EV6 की सेल्स का अंदाजा इस साल के पिछले 6 महीने के दौरान के आंकड़ों को देखकर भी तय हो जाता है। इस साल के पहले चार महीने EV6 के लिए काफी खराब रहे। जनवरी में इसका खाता नहीं खुला। तो फरवरी और मार्च में इसकी 1-1 यूनिट बिकीं। जबकि मई में 15 और जून में 24 यूनिट बिकीं। यानी 6 महीने के दौरान इसकी सिर्फ 46 यूनिट बिकीं। बता दें कि ये प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 61 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:मारुति की अर्टिगा, बलेनो, वैगनआर, ब्रेजा जैसे 16 मॉडल पर भारी पड़ी ये कार

किआ EV6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

भारत में बेची जा रही ऑल इलेक्ट्रिक EV6 कार में 77.4 kWh का सिंगल बैटरी पैक लगा है। दुनियाभर में किआ की इस क्रॉसओवर की WLTP सर्टिफाइड रेंज 528Km प्रति चार्ज है। हालांकि, भारत में इम्पोर्ट किए जा रहे मॉडल ने ARAI की टेस्टिंग के दौरान सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज हासिल कर ली है। इसके RWD वैरिएंट में सिंगल मोटर लगी है, जो 229 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं, AWD वैरिएंट में डुअल मोटर दी है। ये कार 325 bhp पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 73 मिनट 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इस कार ने बढ़ाई हुंडई की टेंशन! पिछले महीने सिर्फ 30 ग्राहक ही मिले

किआ EV6 में LED DRLs स्ट्रिप, LED हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला चौड़ा एयरडैम, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स और ORVMs, टेललाइट्स और डुअल टोन बंपर्स दिए गए हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया दो स्पोक वाला मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल और सेंटर कंसोल पर लगा स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई कोना, MG ZS इलेक्ट्रिक से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें