Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Swift Ertiga Brezza Dzire Alto Sales in June 2024

'कालीन भैया' की तरह इस कार का भी दबदबा; मारुति के अर्टिगा, बलेनो, वैगनआर, डिजायर, ब्रेजा जैसे 16 मॉडल पर पड़ी भारी

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी जून 2024 सेल्स का डेटा रिलीज कर दिया है। कंपनी भारतीय बजार में कुल 17 मॉडल की सेल कर रही है। जिसमें से 9 मॉडल एरिना और 8 मॉडल नेक्सा डीलरशिप से बेचे जाते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 01:49 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी जून 2024 सेल्स का डेटा रिलीज कर दिया है। कंपनी भारतीय बजार में कुल 17 मॉडल की सेल कर रही है। जिसमें से 9 मॉडल एरिना और 8 मॉडल नेक्सा डीलरशिप से बेचे जाते हैं। पिछले महीने कंपनी के लिए 4th जेनरेशन स्विफ्ट नंबर-1 कार रही। मार्केट में इस समय स्विफ्ट कार का वैसा ही दबदबा है, जैसे मिर्जापुर वेबसीरीज में कालीन भैया का था। इसके आगे सारी कारें फेल नजर आ रही हैं। मई में ये कंपनी के साथ देश की भी नंबर-1 कार रही थी। कंपनी के लिए 7 मॉडल ऐसे रहे जिनकी 10-10 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। वहीं, 3 मॉडल ऐसे भी रहे, जिन्हें 1 हजार से कम ग्राहक मिले। इसमें सियाज, जिम्नी और इनविक्टो शामिल है। चलिए सबसे पहले आपको मारुति की सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं।

मारुति सुजुकी कार सेल्स जून 2023
मॉडलयूनिट
स्विफ्ट16,422
अर्टिगा15,902
बलेनो14,895
वैगनआर13,790
डिजायर13,421
ब्रेजा13,172
ईको10,771
फ्रोंक्स9,688
ग्रैंड विटारा9,679
ऑल्टो K107,775
XL63,323
सेलेरियो2,985
इग्निस2,536
एस-प्रेसो1,620
सियाज572
जिम्नी481
इनविक्टो128
टोटल137,160

मारुति सुजुकी की जून 2023 सेल्स का बात करें तो स्विफ्ट की 16,422 यूनिट, अर्टिगा की 15,902 यूनिट, बलेनो 14,895 यूनिट, वैगनआर की 13,790 यूनिट, डिजायर की 13,421 यूनिट, ब्रेजा की 13,172 यूनिट, ईको की 10,771 यूनिट, फ्रोंक्स की 9,688 यूनिट, ग्रैंड विटारा की 9,679 यूनिट, ऑल्टो K10 की 7,775 यूनिट, XL6 की 3,323 यूनिट, सेलेरियो की 2,985 यूनिट, इग्निस की 2,536 यूनिट, एस-प्रेसो की 1,620 यूनिट, सियाज की 572 यूनिट, जिम्नी की 481 यूनिट और इनविक्टो की 128 यूनिट बिकीं। इस तरह इन सभी की कुल मिलाकर 137,160 यूनिट बिकीं।

वैगनआर का डिमोशन, अर्टिगा का प्रमोशन

मारुति के लिए अर्टिगा उसकी पॉपुलर 7-सीटर कार बन चुकी है। ये इस सेगमेंट में देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। खास बात ये है कि पिछले महीने अर्टिगा 15,902 यूनिट की सेल्स के साथ कंपनी की सेलिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। जबकि, टॉप पोजीशन पर रहने वाली वैगनआर डिमोशन के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई। इसकी कुल 13,790 यूनिट बिकीं।

मारुति अर्टिगा और वैगनआर सेल्स 2024
महीनावैगनआरअर्टिगा
जनवरी17,75614,632
फरवरी19,41215,519
मार्च16,36814,888
अप्रैल17,85013,544
मई14,49213,893
जून13,79015,902
टोटल99,66888,378

इस साल अर्टिगा और वैगनआर की सेल्स की बात करें जनवरी में वैगनआर की 17,756 यूनिट और अर्टिगा की 14,632 यूनिट बिकीं। फरवरी में वैगनआर की 19,412 यूनिट और अर्टिगा की 15,519 यूनिट बिकीं। मार्च में वैगनआर की 16,368 यूनिट और अर्टिगा की 14,888 यूनिट बिकीं। अप्रैल में वैगनआर की 17,850 यूनिट और अर्टिगा की 13,544 यूनिट बिकीं। मई में वैगनआर की 14,492 यूनिट और अर्टिगा की 13,893 यूनिट बिकीं। जून में वैगनआर की 13,790 यूनिट और अर्टिगा की 15,902 यूनिट बिकीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें