Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Ioniq 5 Sold Only 30 Unit in June 2024

इस कार ने बढ़ाई हुंडई की टेंशन! पिछले महीने सिर्फ 30 ग्राहक ही मिले, पिछले 6 महीने से सेल्स में हुआ बुरा हाल

  • हुंडई इंडिया ने अपनी जून सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 50,103 यूनिट बेचीं। कंपनी के इस अर्द्धशतक में उसकी SUVs का बड़ा हाथ रहा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 11:28 AM
share Share

हुंडई इंडिया ने अपनी जून सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 50,103 यूनिट बेचीं। कंपनी के इस अर्द्धशतक में उसकी SUVs का बड़ा हाथ रहा। खासकर, क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर की डिमांड सबसे ज्यादा रही। दूसरी तरफ, कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स बुरी तरह गिर गई। कंपनी पहले ही अपनी कोना EV को बंद कर चुकी है। माना जा रहा है कि इसकी जगह क्रेटा EV लेने वाली है। दूसरी तरफ, आयोनिक 5 की महज 30 यूनिट ही बिकीं। पिछले 6 महीने के दौरान ये उसकी सबसे कम सेल्स भी है।

हुंडई इंडिया कार सेल्स जून 2024
मॉडलसेल्स
क्रेटा16,293
वेन्यू9,890
एक्सटर6,908
i205,315
ग्रैंड i10 निओस4,948
ऑरा4,299
वरना1,424
अल्काजार882
टक्सन114
आयोनिक 530
टोटल50,103

सबसे पहले बात करें हुंडई के सभी मॉडल की जून सेल्स की तो क्रेटा की 16,293 यूनिट, i20 की 5,315 यूनिट, ग्रैंड i10 निओस की 4,948 यूनिट, वरना की 1,424 यूनिट, ऑरा की 4,299 यूनिट, अल्काजार की 882 यूनिट, आयोनिक की 5 30 यूनिट, टक्सन की 114 यूनिट, वेन्यू की 9,890 यूनिट और एक्सटर की 6,908 यूनिट बिकीं। इस तरह कंपनी ने कुल 50,103 यूनिट बेचीं।

हुंडई आयोनिक 5 की सेल्स 2024
जनवरी95
फरवरी66
मार्च65
अप्रैल45
मई42
जून30
टोटल343

हुंडई भारतीय बाजार में कुल 10 मॉडल बेच रही है। इस लिस्ट में उसकी सबसे कमजोर कड़ी आयोनिक 5 बनकर सामने आई। फिलहाल भारतीय बाजार में ये कंपनी का एकमात्र मॉडल भी है। पिछले महीने इसकी सिर्फ 30 यूनिट ही बिकीं। पिछले 6 महीने के दौरान ये इसकी सबसे कम सेल्स भी है। जनवरी में इसकी 95 यूनिट, फरवरी में 66 यूनिट, मार्च में 65 यूनिट, अप्रैल में 45 यूनिट, मई में 42 यूनिट और जून में 30 यूनिट बिकीं। इस तरह, इसकी कुल 343 यूनिट बिकीं।

हुंडई आयोनिक 5 का स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

आयोनिक 5 की लंबाई 4634mm, चौड़ाई 1890mm और ऊंचाई 1625mm है। इसका व्हीलबेस 3000mm है। इसके इंटीरियर में ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच मटेरियल दिया है। आर्मरेस्ट, सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयिरिंग व्हील पर पिक्सल डिजाइन मिलता है। कंपनी का कहना है कि कार के क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग व्हील, डोर पैनल पर बायो पेंट किया गया है। इसकी HDPI को 100% रिसाइकिल करके फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:टाटा का बड़ा सरप्राइज: इस SUV के बेस वैरिएंट में की 50000 रुपए की कटौती

इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर 12.3-इंच स्क्रीन का पेयर मिलता है। जिसमें इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन साथ दिया है। कार में हेडअप डिस्पले भी मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, वर्चुअली इंजन साउंड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार डिस्क ब्रेक, मल्टी कोलाइजन-अवॉइडेंस ब्रेक, पावर चाइल्ड लॉक दिया है। इसमें लेवल 2 ADAS भी दिया है, जो 21 सेफ्टी फीचर्स को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:हुंडई इन्स्टर EV की कीमतों का हुआ खुलासा, लेने का बना रहे प्लान तो देख लो लिस्ट

इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6kWh का बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज पर ARAI-सर्टिफाइट 631km की रेंज देती है। आयोनिक 5 में सिर्फ रियर व्हील ड्राइव मिलता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 217hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 800 वाट की सुपरफास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 18 मिनट की चार्जिंग में ये 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें