Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia recall 1100 units of EV6 in India check details

रिकॉल! किआ की इस SUV में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने फौरन वापस बुलाई 1,100 कारें; चेक करें कहीं इसमें आपका मॉडल तो नहीं?

किआ इंडिया ने EV6 के लिए रिकॉल जारी किया है। रिकॉल ICCU (Integrated Charging Control Unit) में संभावित खराबी के कारण जारी किया गया है। इससे लगभग 1,138 यूनिट प्रभावित हुई हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 16 July 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on

किआ इंडिया (Kia India) ने EV6 के लिए रिकॉल जारी किया है। भारत में कंपनी ने खुद से ही अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक SUV EV6 को वापस बुलाया है। कार निर्माता उन ग्राहकों से संपर्क करेगी, जो इस रिकॉल से प्रभावित हो सकते हैं। वैकल्पिक रूप से ग्राहक अपने संबंधित डीलरों से भी संपर्क कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इस रिकॉल में किस टाइम पीरियड में तैयार किए गए मॉडल प्रभावित होंगें? आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:विदेश में बढ़ी भारतीय कार और बाइक्स की डिमांड, निर्यात में आया 19% का भारी उछाल

EV6 की 1,138 यूनिट को प्रभावित

किआ के अनुसार, यह रिकॉल 3 मार्च 2022 और 14 अप्रैल 2023 के बीच मैन्युफैक्चर EV6 की 1,138 यूनिट को प्रभावित करता है। यह रिकॉल इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) में आई संभावित खराबी के कारण जारी किया गया है, जिससे 12V सपोर्टेड बैटरी परफॉर्मेंस पर प्रभाव पड़ सकता है।

जल्द आएगी EV9 इलेक्ट्रिक SUV

हालांकि, EV6 फिलहाल भारत में बिकने वाली एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन किआ ने भारत में EV9 इलेक्ट्रिक SUV को पेश करने की पुष्टि की है। यह कार पहले ही भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। यह 3-लाइन EV चालू फाइनेंशियल इयर में भारत में लॉन्च की जाएगी।

कीमत क्या है?

किआ EV6 की कीमत 60.95 लाख रुपये से शुरू होकर 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। किआ मोटर्स ने EV6 की प्राइस में एक लाख रुपये का इजाफा किया है।

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर व रेंज

किआ EV6 में 77.4kWh का बैटरी पैक मिलता है। ये ईवी 528 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसमें दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दिए गए हैं। इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वैरिएंट 229ps की पावर और 350nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन का पावर आउटपुट 325ps और 605nm का है।

फीचर्स क्या हैं?

इसमें 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए डुअल कर्व 12.3-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड, वायरलैस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, सनरूफ जैसे कई गजब फीचर्स मिलते हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स में 8 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ADAS फीचर भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:सेफ नहीं है रेनो की ये SUV, देश के बाहर क्रैश टेस्ट में मिले सिर्फ 3-स्टार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें